सिंगर-कंपोजर विशाल ददलानी का एक्सीडेंट, कॉन्सर्ट किया पोस्टपोन 

फेमस सिंगर और म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी का एक्सीडेंट हो गया है, जिसकी जानकारी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विशाल ददलानी का कॉन्सर्ट हुआ पोस्टपोन
नई दिल्ली:

शेखर रवजियानी के साथ फेमस सिंगर और म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी का पुणे में होने वाला शो पोस्टपोन करना पढ़ा. आपको बता दें विशाल ददलानी का एक्सीडेंट होने की वजह से उनको शो की तारीक आगे बढ़ानी पड़ी. शो प्रेजन्टर @justurbane मैगजीन ने अपने इंस्टग्राम पर जानकारी देते हुए लिखा,  'हमें ये बताते हुए खेद हो रहा है की, 2 मार्च 2025 को विशाल और शेखर का होने वाला कॉन्सर्ट पोस्टपोन कर दिया गया है, क्योंकि विशाल ददलानी का दुर्भाग्यपूर्ण एक्सीडेंट होने की वजह से अभी उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है' 

इसके अलावा विशाल ददलानी ने भी अपने एक्सीडेंट के बारे में इंस्टाग्राम पर अपडेट दिया, लिखा "मेरा छोटा सा एक्सीडेंट हो गया था, लेकिन जल्दी ही डांस में वापिस आउंगा, जल्द मिलेंगे पुणे" हालांकि, अभी तक उनके ट्रीटमेंट के बारे में कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली.

विशाल और शेखर साथ में कई सालों से म्यूजिक कम्पोजीशन, प्रोडक्शन और गाने लिखते आए हैं, और जैसा की आप जानते है की इनके गानों के बिना हर पार्टी अधूरी रह जाती है. इनके ओम शांति ओम, तीस मार खान, दोस्ताना, बचना ऐ हसीनो, सुल्तान, जैसे कई साउन्ड्ट्रेक्स ने हमेशा लोगों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की.

हाल ही में विशाल ददलानी ने अपना क्रिटिक 'बेसिक-टू-बैड' सिंगर लेबल के साथ पोस्ट शेयर किया, उन्होंने लिखा "मुझे माफ कर दीजिये, लेकिन जब आप किसी 'बेसिक-टू-बैड' सिंगर को बड़े स्टेज पर भीड़ के सामने खड़ा करते हैं तो आप सबको बताते हैं की वो सिंगर गा नहीं सकता, और मुझे दुःख है की हमारे पास जो बैस्ट लोग हैं उनको बढ़ावा देने इंडियन सिस्टम आगे नहीं आता, मैंने कई क्लिप्स देखीं जो वाकई बहुत शर्मनाक है, हमारे देश, कलाकार और जनता के लिए", हालांकि बाद में उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दिया था, लेकिन जिन्होंने ये पोस्ट पढ़ी उनके हिसाब से विशाल का ये मैसेज जसलीन रॉयल की तरफ इशारा कर रहा है, जिन्होंने कोल्डप्ले की मुंबई और अहमदाबाद ओपनिंग के लिए गाना गया था.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बिहार में 7.2 करोड़ वोटर, 14 लाख मतदाता पहली बार करेंगे वोट-Election Commission