अब ओटीटी पर डराने आ रही है साउथ की यह ब्लॉकबस्टर हॉरर फिल्म, 25 करोड़ के बजट में बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे 90 करोड़

Virupaksha OTT: साउथ की हॉरर फिल्म विरुपक्ष ने पहले बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की और ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी. अब यह ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है. जानें कब और कहां देख सकते हैं यह डरावनी फिल्म.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Virupaksha OTT: ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है हॉरर मूवी विरुपक्ष
नई दिल्ली:

बॉक्स ऑफिस पर भाईजान की फिल्म की आंधी आती है तो कोई और सूरमा टिक नहीं  पाता. जो काम बॉलीवुड के सितारों की फिल्म नहीं कर सकी वो तेलुगू में बनी एक हॉरर मूवी ने कर दिखाया. 21 अप्रैल को सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान के साथ रिलीज हुई हॉरर मूवी 'विरुपक्ष' ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धूम मचाई थी. अब फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट आ गई है. इस तरह हॉरर फिल्मों के जो शौकीन फिल्म को सिनेमाघरों में देखने से मिस कर गए थे, अब ये साउथ इंडियन हॉरर मूवी ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है.

ओटीटी पर विरुपक्ष

साई धरम तेजा और संयुक्ता मेनन की ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज के लिए तैयार है. नेटफ्लिक्स ने  खुद इस बात का ऐलान कर दिया है. ये फिल्म इसी 21 मई को नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है. इसकी जानकारी देते हुए नेटफ्लिक्स ने पोस्ट किया है कि अपनी तीसरी आंख खोलने के लिए तैयार रहिए क्योंकि जो आप देखने जा रहे हैं वो आपको बहुत सारे सवालों के साथ छोड़ देगा. इस पोस्ट के साथ नेटफ्लिक्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है.

ब्लॉकबस्टर हिट रही विरुपक्ष

साउथ की इस हॉरर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. खबर है कि फिल्म का बजट मात्र 25 करोड़ रुपये है. जबकि थिएटर में हुई कमाई से ही फिल्म 91 करोड़ रु. हासिल कर चुकी है. अब नेटफ्लिक्स ने भी इस फिल्म के राइट्स दस करोड़ रु. में खरीद  लिए हैं. जिसके बाद ये फिल्म जबरदस्त मुनाफा कमा चुकी है. फिल्म की कसी हुई स्टोरी लाइन और एक्टर एक्ट्रेस के काम की भी  खूब तारीफ हो रही है. खास तौर से क्लाइमैक्स में संयुक्ता मेनन ने  अपनी एक्टिंग से जो कमाल दिखाया है, फैन्स उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे. यही वजह है कि जिन्होंने फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिस किया वो लोग शिद्दत से इसकी ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे. ये इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है.

Advertisement

विरुपक्ष की स्टोरी

विरुपक्ष की कहानी एक गांव की है. गांव के कुछ लोग ऐसा करते हैं जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ता है. इस घटना के लंबे समय बाद गांव में अजीबोगरीब घटनाएं घटने लगती हैं. इसी गांव में साई धर्म तेज आते हैं और उन्हें संयुक्ता मेनन से प्रेम हो जाता है. इस सबके बीच खौफनाक घटनाएं घटती हैं. इसी गुत्थी को सुलझाने की कोशिश साई धर्म तेज करते हैं. कहानी रोचक है, ट्रीटमेंट भी अच्छा है.

Advertisement

साई धरम तेज और विरुपक्ष

साई धरम तेज अच्छे एक्टर हैं. दो साल पहले वह एक हादसे का शिकार हो गए थे. जिसके बाद उनकी यह पहली फिल्म है. उन्होंने हॉरर-थ्रिलर टॉपिक को चुना. उन्होंने इस किरदार को अच्छे से निभाया है और एक्टिंग सधी हुई है. संयुक्ता मेनन भी गांव की लड़की के किरदार में खूब जंचती हैं. कुल मिलाकर एक्टिंग के मोर्चे पर फिल्म निराश नहीं करती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Azad Film क्यों है Ajay Devgan के लिए खास? | Aaman Devgan | Rasha Thadani | Spotlight