इस हॉरर फिल्म का सिनेमाघरों में दिखा ऐसा जबरदस्त क्रेज, अब हिंदी में हो रही है रिलीज- देखें ट्रेलर

हॉरर फिल्म 'विरुपाक्ष' सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लेकिन फैन्स के बीच इसका क्रेज देखने के बाद इसे हिंदी में रिलीज किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हिंदी में रिलीज होने जा रही है हॉरर फिल्म 'विरुपाक्ष'
नई दिल्ली:

सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' के साथ एक तेलुगु फिल्म 'विरुपाक्ष' रिलीज हुई थी. सलमान खान की फिल्म जहां बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती नजर आई, वहीं इस तेलुगु फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा साथ मिला और दर्शकों के बीच क्रेज को देखते हुए, अब निर्माताओं ने इसे हिंदी में लाने की तैयारी कर ली है. विरुपाक्ष का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो गया है. हिंदी वर्जन 5 मई से सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रहा है. 

साई धर्म तेज की विरुपाक्ष की कहानी की बात करें तो यह गांव में हो रही रहस्यमय मौतों के इर्द-गिर्द घूमती है और कैसे गांव के लोग इसके पीछे व्यक्ति को खोजने की कोशिश करते हैं. फिल्म में साई धर्म तेज के अलावा संयुक्ता मेनन, सुनील, राजीव कनाकला और ब्रह्माजी हैं. विरुपाक्ष को कार्तिक वर्मा ने डायरेक्ट किया है.

अल्लू अर्जुन और रामचरण के कजिन साई धर्म तेज 2021 में सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. वहीं वह काफी लंबे समय तक इलाज करवा रहे थे. हालांकि अब वह स्वस्थ हैं और अपनी एक्टिंग से एक बार फिर फैंस का दिल जीत रहे हैं. इस तरह हिंदी में उनकी फिल्म का आना, इस बात का इशारा है कि दर्शक कितनी बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. वैसे भी 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म अभी तक 76 करोड़ रुपये कमा चुकी है.

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst:Dharali में नदी ने जो तबाही मचाई उसमें सबसे बड़ी बात ये है |Khabron Ki Khabar