Virupaksha Box Office Collection Day 3: 'किसी का भाई किसी की जान' की रिलीज के बीच 'विरुपक्षा' कर रही है लगातार कमाई

साउथ एक्टर साई धर्म तेज की विरुपक्षा की तारीफ स्टार्स ही नहीं फैंस भी सोशल मीडिया के जरिए कर चुके हैं. वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म लगातार कमाई कर रही है, जिससे कि किसी का भाई किसी की जान के फैंस को अचानक झटका मिल सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
किसी का भाई किसी की जान को टक्कर दे रही साउथ की विरुपक्षा
नई दिल्ली:

Virupaksha Box Office Collection Day 3: साउथ की फिल्मों का जादू इन दिनों बॉलीवुड पर भारी पड़ता दिख रहा है. हालांकि सलमान खान स्टारर किसी का भाई किसी की जान के दूसरे दिन की कमाई ने इस बात को गलक साबित किया है. लेकिन साउथ की फिल्म विरुपक्षा अभी भी अच्छा कलेक्शन करती हुई नजर आ रही हैं, जिसका अंदाजा फिल्म के 2 दिन की कमाई के बाद लगाया जा सकता है. वहीं इस फिल्म के तीन दिन की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ गया है. 

सचनिक के अनुसार, विरुपक्षा ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 7.40 करोड़ की कमाई की थी. जबकि दूसरे फिल्म ने 9. 15 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं तीसरे दिन की कमाई की बात करें तो 9 करोड़ फिल्म कमा सकती है, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 25.55 करोड़ तक पहुंच सकती है. इस खबर से साई धर्म तेज के फैंस सातवें आसमान पर है और एक्टर पर प्यार लुटा रहे हैं. हालांकि किसी का भाई किसी की जान की दूसरे दिन की लंबी छलांग के बाद यह आंकड़ा फिल्म के लिए पार करना मुश्किल लग रहा है. लेकिन नामुमकिन नहीं है. 

बता दें, साई धर्म तेज की विरुपक्षा की चर्चा सोशल मीडिया पर लगातार हो रही है. जहां हाल ही में एक्टर के कजिन रामचरण ने फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन दिया था तो अल्लू अर्जुन ने भी अपने भाई की तारीफ की थी. गौरतलब है कि साल 2021 में एक्सीडेंट के बाद वह सिल्वर स्क्रिन पर लौटे हैं. 

सलमान खान पहुंचे बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में

Featured Video Of The Day
IND vs SA: Team India को बड़ा झटका, South Africa ने थमाई सबसे बड़ी Test हार, 408 रनों से हराया