पापा विराट कोहली को सपोर्ट करने स्टेडियम आया अकाय? जानें क्या है इस वायरल फोटो का सच

पर्थ में चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के टेस्ट मैच के दौरान एक बच्चे की फोटो हुई वायरल. लोग बोले अकाय कोहली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विराट कोहली के लाडले की तस्वीर के नाम पर वायरल हुई ये फोटो
नई दिल्ली:

विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों वामिका और अकाय के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं और फिलहाल चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए मैदान में हैं. भारतीय बल्लेबाजी के मास्टर पर्थ में चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. ऑप्टस स्टेडियम स्टैंड पर कोहली के साथ एक खास सपोर्टर मौजूद था. क्योंकि उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को तो आपने कई बार देखा होगा लेकिन इस बार इस खास सपोर्टर ने सबका ध्यान खींचा.

स्टेडियम से कई वीडियो सामने आए जिनमें अनुष्का नजर आ रही हैं. इस बीच तस्वीर भी वायरल होने लगी और दावा किया जा रहा है कि यह विराट और अनुष्का का लाडला अकाय है. अब एक बार अकाय का नाम सामने आया तो सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई और ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. दरअसल तस्वीर में एक शख्स छोटे बच्चे को गोद में लिए नजर आ रहा है और उसके कुछ ही दूरी पर अनुष्का बैठी हैं. इस वजह से ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह बच्चा अनुष्का और विराट का अकाय है.  बच्चे ने नीले रंग के कपड़े पहने हुए हैं. विराट और अनुष्का अपने बच्चों की तस्वीरों को लेकर हमेशा प्राइवेट ही रहे हैं ऐसे में इस तस्वीर पर ज्यादा चर्चा करना ठीक नहीं लेकिन सोशल मीडिया पर किसी की रोक नहीं.

स्टेडियम से अकाय कोहली के नाम पर ये तस्वीर वायरल हो रही है.

कोहली और अनुष्का शर्मा की पॉलिसी अपने बच्चों, वामिका और अकाय को लोगों की नज़रों से दूर रखने की रही है. उन्होंने पहले ही पैपराजी से रिक्वेस्ट की है कि वे बच्चों की तस्वीरें ना लें और केवल खास मौकों पर ही उनके चेहरे दिखाए बिना उनकी रोजमर्रा की जिंदगी की झलकियां शेयर करें. एक बार भारत के एक मैच के दौरान एक कैमरे में वामिका और मां अनुष्का की एक तस्वीर कैद हो गई थी. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं. उस समय कपल ने सभी मीडिया हाउस से अपनी बेटी की तस्वीरें हटाने के लिए कहा और इस बात पर नाराजगी जाहिर की थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
क्या International Criminal Court जारी करेगी Taliban के 2 बड़े नेताओं के खिलाफ Arrest Warrant?