अनुष्का शर्मा का ननद से कड़वा है रिश्ता! विराट कोहली की बहन का आया रिएक्शन, बोलीं- आपको यह समझने का...

Virat Kohli Sister Slams Troll: आईपीएल 2025 की ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली की बहन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें अनुष्का और उनके रिश्ते को लेकर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा, जिसका जवाब उन्होंने कैसे दिया आइए आपको बताएं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virat Kohli Sister Slams Troll : विराट कोहली की बहन ने भाभी अनुष्का शर्मा के साथ रिश्ते पर दिया जवाब
नई दिल्ली:

3 जून 2025 को विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल के बाद आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की. जीत का जश्न मनाते हुए विराट कोहली की बहन भावना कोहली ढींगरा ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जिसमें विराट की कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं. इसमें एक तस्वीर में अनुष्का भी नजर आ रही हैं, जिस पर कमेंट करते हुए यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया और कहा कि लगता है ननद और भौजाई के बीच कुछ ठीक नहीं है, जिसका जवाब भावना कोहली ने बड़े ही सहज और सही ढंग से दिया, आइए आपको बताते हैं.

भावना कोहली का वायरल पोस्ट

भावना कोहली ढींगरा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर विराट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में अनुष्का शर्मा भी उनके साथ नजर आ रही हैं. भावना ने अपने कैप्शन में लिखा- यह रात, यह पल, जहां हम उस सपने का जश्न मनाते हैं जिसने हमें रुलाया, जिसने हमें हंसाया, लेकिन आपने जो इंतजार किया वह बहुत लंबा था. इस पल के हर सेकंड को शांति और एक अजीब शांति के साथ अनुभव करने की जरूरत है. यह वास्तव में हो चुका है. सोशल मीडिया पर भावना कोहली की यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और लाखों लोग इसे लाइक कर चुके हैं.

अनुष्का को लेकर क्या बोली भावना कोहली

भावना कोहली की इस पोस्ट पर एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा कि वह कभी किसी भाषण में आपका उल्लेख क्यों नहीं करते, वो आपकी पोस्ट को लाइक क्यों नहीं करते, अनुष्का भी नहीं करती LOL. इस पर भावना ने बड़ी विनम्रता से रिएक्शन दिया, उन्होंने लिखा- भगवान आपको यह समझने का धैर्य दें कि प्यार कई तरह से हो सकता है, जो जरूरी नहीं की दुनिया को दिखाया जाए. लेकिन यह अभी भी मौजूद है, जैसे कि ईश्वर के प्रति प्रेम. आशा है कि आपके जीवन में पर्याप्त प्यार हो, कोई असुरक्षा ना हो, केवल सच्चे बंधन हो, जिन्हें किसी मान्यता की आवश्यकता ना हो. भगवान आपका भला करें. सोशल मीडिया पर भावना का यह रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा हैं.

विराट कोहली की शानदार जीत

3 जून 2025 को विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की थी. इसके बाद आरसीबी की विजय परेड का जश्न बेंगलुरु में 4 जून को हुआ, लेकिन यह जश्न तब मातम में बदल गया जब एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास एक दुखद भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई और 50 लोग घायल हुए.

जम्मू की ट्रिपल ग्रेजुएट लड़की की 'ठग लाइफ'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai Pigeon Latest News: कबूतर विवाद से आगे की जानकारी, धमकी किसने दी | BMC
Topics mentioned in this article