विराट कोहली का वीडियो वायरल, जब बड़े ही सुर में गाया था मोहम्मद रफी का गाना, लोग बोले- एक दिल कितनी बार जीतोगे

विराट कोहली का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह लता मंगेशकर-मोहम्मद रफी का क्लासिक गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
थ्रोबैक वीडियो में गाना गाते हुए दिखे विराट कोहली
नई दिल्ली:

विराट कोहली जहां क्रिकेट के मैदान पर अपने बल्ले से लोगों का दिल जीत लेते हैं, वहीं वह अपने गाने से लोगों को अपना दीवाना बना लेते हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर विराट कोहली का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह माइक पकड़कर 'जो वादा किया तो निभाना पड़ेगा' पूरे प्रोफेशनल तरीके से गा रहे हैं. बता दें, साल 2015 जब विराट कोहली बांग्लादेश में थे, उस समय उन्होंने क्रिकेट मैच पर काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था, लेकिन इसी देश में विराट का एक हिडन टैलेंट भी लोगों को देखने को मिला.

साल 2016 में, जब भारत एशिया कप टी20 के लिए बांग्लादेश का दौरा कर रहा था, तब कोहली ने ढाका में भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में "जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा" गाया था. वीडियो में जिसके साथ विराट कोहली गाना गा रहे हैं, वह बांग्लादेशी गायिका फहमीदा नबी (Fahmida Nabi) हैं. बता दें, जब विराट कोहली ने गाना शुरू किया था, उस समय हर कोई उनका दीवाना हो गया था और ये वीडियो काफी वायरल भी हुआ था. हालांकि आज भी जब लोग इस वीडियो को देखते हैं, तो काफी खुश होते हैं.
 


सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस थ्रोबैक वीडियो को कई लोग देख चुके हैं और कई लोगों ने अपने रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मैं फिर से किंग कोहली के कॉन्सर्ट में जाना चाहता हूं', एक अन्य यूजर ने लिखा,'यह क्लिप पहले भी कई बार दिखाई जा चुकी है, लेकिन मेरा अभी तक दिल नहीं भरा है'. गौरतलब है कि विराट कोहली ने कई मौकों पर संगीत में अपनी रुचि के बारे में बात की है. उन्होंने बताया था कि वह गाना गाने के शौकीन हैं.








 

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence Breaking News: हिंसा करने वालों के रजा पैलेस पर एक साथ चले 4 Bulldozer | Top News