विराट कोहली ने शेयर की मां के साथ खुद और अनुष्का शर्मा के बचपन की फोटो, 'मदर्स डे' पर लिखा- 'हर दिन बढ़ता है तुम्हारे लिए प्यार'

Virat Kohli Anushka Sharma Childhood Photo: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने मदर्स डे के मौके पर अपने बचपन की फोटो मां के साथ शेयर की है, जिसे देख फैंस दिल दे बैठेंगे और कहेंगे- मेड फॉर ईच अदर

विज्ञापन
Read Time: 1 min
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बचपन की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

दुनियाभर में रविवार को मदर्स डे मनाया गया. इस दिन आम लोग से लेकर सेलेब्स तक, सभी मां के लिए अपना प्रेम जाहिर करते नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी अपनी मां के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया. उनका यह पोस्ट अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर कीं. दोनों ही तस्वीरें ब्लैक एंड व्हाइट हैं. पहली तस्वीर उनके बचपन की है, जिसमें वह बेहद प्यारी दिख रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में उनकी मां आशिमा शर्मा नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

अपने इस पोस्ट को शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा, "दुनिया भर की सभी खूबसूरत मां को मदर्स डे की शुभकामनाएं." उनके इस पोस्ट पर उनके पति और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने भी कमेंट किया. उन्होंने लिखा, "हैप्पी मदर्स डे" इसके आगे उन्होंने हार्ट इमोजी भी शेयर किए.

Advertisement

इससे पहले, विराट कोहली ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अनुष्का शर्मा और उनकी मां की फोटो शेयर कर बधाई दी थी. उन्होंने अपनी पोस्ट में अनुष्का को टैग करते हुए उन्हें एक मजबूत मां का टाइटल दिया. उन्होंने अपनी और बच्चों की ओर से पोस्ट में कहा कि हम आपसे हर दिन और भी ज्यादा प्यार करते हैं.

Advertisement
Advertisement

विराट कोहली ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "दुनिया की सभी माताओं को मदर्स डे की शुभकामनाएं. एक मां ने मुझे जन्म दिया, तो दूसरी मां ने बेटे की तरह अपनाया, और मैंने एक महिला को एक मजबूत, देखभाल करने वाली, प्यार करने वाली और हमारे बच्चों की रक्षा करने वाली मां बनते देखा है. हम आपसे हर दिन और भी ज्यादा प्यार करते हैं, अनुष्का."

Advertisement

बता दें कि अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में विराट कोहली से शादी की थी. शादी के बाद साल 2021 में उन्होंने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. अनुष्का ने 11 जनवरी 2021 को बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने वामिका रखा. इसके बाद 15 फरवरी 2024 को उनके बेटा अकाय हुआ. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: Air Marshal AK Bharti ने Pakistan को दी चेतावनी, 'अगर अगली बार हमला किया'