अनुष्का शर्मा से पहली मुलाकात में घबरा गए थे विराट कोहली, टीवी शो में खुद किया खुलासा- देखें Video

विराट कोहली (Virat kohli) जब अनुष्का शर्मा (Anushkna Sharma) से पहली बार मिले थे तो वो काफी नर्वस हो गए थे. इस बात का खुलासा उन्होंने एक टीवी शो में किया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
विराट कोहली (Virat kohli) ने किया खुलासा
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अनुष्का शर्मा से पहली मुलाकात में घबरा गए थे विराट कोहली
टीवी शो में खुद किया खुलासा
ग्रैहम बेनसिंगर के शो किया खुलासा
नई दिल्ली:

इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा  (Anushka Sharma)  आए दिन चर्चा में बने रहते हैं. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक शैंपू के कॉमर्शियल एड के दौरान मिले थे, लेकिन क्या आपको पता है कि विराट कोहली (Virat kohli) अनुष्का शर्मा (Anushkna Sharma) से मिलने से पहले काफी नर्वस थे. विराट कोहली ने खुद इस बात का खुलासा एक टीवी शो के दौरान किया. ग्रैहम बेनसिंगर के शो 'इन डेप्थ विद  ग्रैहम बेनसिंगर' में विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, जब मैं पहली बार अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) से मिला तो मैं काफी नर्वस था. विराट ने उस समय को याद कर कहा मैंने अपनी घबराहट को छिपाने के लिए जोक सुनाया था, क्योंकि मुझे पता नहीं था कि क्या करना है."  

Chhichhore Movie Review: आजमाया हुआ फॉर्मूला है सुशांत सिंह राजूपत और श्रद्धा कपूर की 'छिछोरे'

देखें वीडियो:

विराट कोहली (Virat kohli) से पूछा गया कि क्या वह याद करते हैं कि उन्होंने अपनी पहली बातचीत के दौरान अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) से क्या कहा था. इस पर 30 वर्षीय क्रिकेटर ने चकित होकर कहा, "मैंने कुछ ऐसा कहा जो शायद कहना सही नहीं था." उन्होंने कहा कि अनुष्का शर्मा एक जोड़ी हील्स पहने सेट पर पहुंची और वह उनसे लंबी दिख रही थीं. फिर विराट ने बर्फ तोड़ने की कोशिश करते हुए मजाक में कहा, "क्या आपको इससे ऊंची  हिल्स नहीं मिले?" उन्होंने आगे कहा, "तब उन्होंने 'एक्सक्यूज मी' फिर मैंने 'नो, आई एम जस्ट जोकिंग' कहा. मेरा मजाक एक अजीब पल बन गया."

Saaho Box Office Collection Day 7: प्रभास की फिल्म 'साहो' की सातवें दिन भी धांसू कमाई, कमा डाले इतने करोड़

Advertisement

गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने कई सालों तक डेटिंग के बाद 2017 में एक निजी समारोह में टस्कनी के एक ग्रामीण इलाके में शादी कर ली थी. इस जोड़ी ने बाद में मुंबई और दिल्ली में भव्य शादी के रिसेप्शन की मेजबानी की थी, जिसमें कई बॉलीवुड और क्रिकेट के सितारों का जमावड़ा देखा गया था.

Advertisement

रजनीकांत की बेटी सौंदर्या और उनके पति का कीमती सामान लंदन एयरपोर्ट से चोरी, ट्वीट कर यूं निकाली भड़ास

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) आखिरी बार आनंद एल राय की फिल्म जीरो में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके अलावा शाहरुख खान और कैटरीना कैफ भी नजर आई थीं. अनुष्का ने अब तक अभिनेत्री के रूप में किसी भी आगामी परियोजना की घोषणा नहीं की है.

Advertisement

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire के बाद Indian Air Force का बड़ा बयान, कहा- Operation जारी | Breaking News
Topics mentioned in this article