अनुष्का नहीं, इस एक्ट्रेस पर था विराट कोहली को तगड़ा क्रश, जानते हैं नाम ?

विराट कोहली का जिस एक्ट्रेस पर क्रश था, वो आज दो बच्चों की मां है और पूर्व मुख्यमंत्री के घराने की बहू है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अनुष्का शर्मा से पहले इस एक्ट्रेस पर था विराट कोहली का क्रश
नई दिल्ली::

दुनिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली आज एक शानदार जिंदगी जी रहे हैं. टेस्ट और टी 20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट अब 50 ओवरों के खेल में ही दिखेंगे. कोहली एक मस्तमौला खिलाड़ी हैं, जो मैदान पर मस्ती करने में कभी भी पीछे नहीं रहते हैं. वह अपनी स्टार वाइफ अनुष्का शर्मा संग भी कई इंटरव्यू में फन करते दिखे हैं. आज कपल के दो बच्चे हैं और अपनी जिंदगी में खुश हैं, लेकिन क्या आपको मालूम है? विराट का दिल अनुष्का शर्मा से पहले किस एक्ट्रेस के लिए धड़कता था? यह वो एक्ट्रेस है, जो आज एक एक्टर की पत्नी और महाराष्ट्र के पूर्व और दिवंगत मुख्यमंत्री घराने की बहू है. जी हां, आप बिल्कुल सही समझा आपने, हम बता कर रहे हैं एक्टर रितेश देशमुख की स्टार वाइफ जेनेलिया डिसूजा की.

विराट कोहली के दिल की बात
दरअसल, एक वायरल वीडियो में इस बात का खुलासा खुद विराट कोहली ने किया था. यह एक इंटरव्यू का वीडियो था, जिसमें विराट से पूछा गया था कि वो किस एक्ट्रेस को क्रिकेट खेलते हुए देखना पसंद करते हैं? विराट ने बिना किसी झिझक के जेनेलिया का नाम लिया और कहा कि वह बहुत क्यूट हैं.' कहना गलत नहीं होगा कि विराट के दिल में जेनेलिया के लिए 'कुछ कुछ होता था'. खैर आज दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में वेल-सेटल्ड हैं और इनके सिर पर दो-दो बच्चों की जिम्मेदारी है. जेनेलिया ने बॉयफ्रेंड रितेश से साल 2012 में शादी कर घर बसा लिया था और वहीं, साल 2017 में विराट ने अनुष्का से शादी कर अपनी धर्मपत्नी बना लिया था.
 

जेनेलिया डिसूजा का वर्कफ्रंट

विराट-अनुष्का के दो बच्चे वामिका और अकाय हैं और कपल अपने बच्चों के साथ बहुत खुश है. दूसरी तरफ जेनेलिया की बात करें तो वह आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर से एक बार फिर पर्दे पर वापसी कर रही हैं. फिल्म में कल यानी 20 जून को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में जेनेलिया एक अहम रोल में नजर आने वाली हैं. इससे पहले जेनेलिया को को फिल्म ट्रायल पीरियड (2023) में देखा गया था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Indian Diplomacy: आखिर PM Modi को इतने देश अपना सर्वोच्च सम्मान क्यों दे रहे हैं? |Shubhankar Mishra