राहुल वैद्य के जोकर कमेंट पर आया विराट कोहली की फैमिली का रिएक्शन, बोले- ये बेवकूफ विराट के नाम का इस्तेमाल...

विराट कोहली के भाई विकास कोहली को राहुल वैद्य पर गुस्सा आ गया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर उनकी क्लास लगा दी है. विकास ने एक पोस्ट शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli Family Slams Rahul Vaidya : राहुल वैद्य पर भड़के विराट कोहली के भाई
नई दिल्ली:

विराट कोहली और राहुल वैद्य के बीच विवाद गहराता जा रहा है. हाल ही में, राहुल ने विराट को जोकर कहा था, जिसके बाद से क्रिकेटर के फैंस सिंगर को ट्रोल कर रहे हैं. विराट ने अभी तक इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है, लेकिन उनके भाई विकास कोहली ने राहुल को लूजर कहा है. विकास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके सिंगर पर भड़ास निकाली है. विकास का पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हर कोई उनके पोस्ट को सही बता रहा है.

विराट के भाई को आया गुस्सा

विराट के भाई विकास ने इंस्टाग्राम थ्रेड पर लिखा, 'बच्चे इतनी मेहनत अगर अपनी सिंगिंग में करें तो अपनी मेहनत से फेमस हो जाएं. फिलहाल जहां पूरा देश में जो चल रहा है उस पर फोकस कर रहा है, वहीं ये बेवकूफ विराट के नाम का इस्तेमाल करके फॉलोअर्स बढ़ाने और फेमस होने के मिशन पर है. कितना बड़ा लूजर है.'

क्या है मामला

इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब विराट के इंस्टाग्राम अकाउंट से अवनीत कौर की फोटो लाइक हुई।.विराट ने बाद में क्लियर किया कि उन्होंने यह फोटो लाइक नहीं की थी और एल्गोरिथम ग्लिच की वजह से ऐसा हुआ था. उन्होंने इसके लिए एक पोस्ट भी शेयर किया था. विराट के पोस्ट के बाद राहुल वैद्य इस मामले में कूद पड़े. राहुल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर विराट और उनके फैंस को जोकर कहा था. उन्होंने लिखा, आप मुझे गालियां दे रहे हैं, अच्छा है. लेकिन आप मेरी बहन, मेरी पत्नी को भी गाली दे रहे हैं, जिनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं, वो सही नहीं है. इसलिए मैं सही कहता हूं कि विराट कोहली के फैंस जोकर हैं. 2 कौड़ी के जोकर.

राहुल ने यह भी दावा किया कि विराट ने उन्हें ब्लॉक किया हुआ है. उन्होंने कहा, "दोस्तों विराट ने मुझे ब्लॉक किया है. जैसा कि आप सभी को पता है. मुझे लगता है कि ये इंस्टाग्राम ग्लिच की वजह से हुआ है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi in Varanasi: पीएम मोदी दुनिया में सबसे लोकप्रिय, वाराणसी में बोले CM Yogi | NDTV India
Topics mentioned in this article