विराट कोहली को दोस्त की शादी में चढ़ा 'पुष्पा' का खुमार, 'ऊ अंटावा' पर किया जोरदार डांस

विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस वीडियो में वे काला कुर्ता पहने दोस्त की शादी एटेंड करने गए हैं, लेकिन दोस्त तो दोस्त ही होते हैं बिना नाचे कैसे जाने दे सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दोस्त की शादी में विराट कोहली पर चढ़ा 'पुष्पा' का खुमार
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेटर और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों आईपीएल (IPL) को लेकर जमकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उनके चौके छक्के पर फैंस झूम-झूमकर नाचते हैं, लेकिन हाल ही में विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की विराट कोहली पर पुष्पा का खुमार चढ़ा है. जहां दुनियाभर के लोगों ने ऊ अंटावा पर डांस किया उसपर अब विराट अपने पैर थिरकाने से खुद को रोक नहीं पाए हैं. हाल ही में उनकी दोस्त की शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां वे दोस्तों साथ मिलकर जमकर नाचते नजर आ रहे हैं. 

विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस वीडियो में वे काला कुर्ता पहने दोस्त की शादी एटेंड करने गए हैं, लेकिन दोस्त तो दोस्त ही होते हैं बिना नाचे कैसे जाने दे सकते हैं.  शादी के वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है की विराट कोहली पुष्पा फिल्म के गाने 'ऊ अंटावा' पर जोरदार डांस करते दिखाई दे रहे हैं. आस-पास के खड़े लोग भी विराट का ये अंदाज देख उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. उनके इस जोरदार भांगड़े ने फैंस का दिल जीत लिया है. 

वायरल हो रहे इस वीडियो पर फैंस के जमकर कमेट्स की बरसात हो रही है. एक यूजर ने लिखा-छा गए गुरू तो दूसरे ने लिखा भाई क्या बात है क्या डांस करने लगे हैं आप भाभी से क्लास ली होगी पक्का. तो वहीं विराट के एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- कितने सालों बाद दिखा है पहले जैसा विराट. बता दें की RCB का अब अगला मैच 30 अप्रैल को GT के साथ होने जा रहा है. देखना होगा की क्या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर इस बार अपना परचम लहरा पाती है.

Featured Video Of The Day
Mokama में Dularchand Yadav की हत्‍या को लेकर NDTV Powerplay क्या में क्या बोले Amit Shah?