विराट कोहली की 4 साल की बेटी वामिका ने पापा के लिए लिखा स्पेशल नोट, हैंड राइटिंग देख लोग बोले क्यूट ऑटोग्राफ

Virat kohli anushka sharma Daughter: अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी चार साल की बेटी वामिका की हैंड राइटिंग में एक स्पेशल नोट शेयर किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अनुष्का शर्मा ने शेयर किया बेटी का प्यारा सा नोट
Social Media
नई दिल्ली:

फादर्स डे है और सोशल मीडिया पर दिल को छू लेने वाले पोस्ट की बाढ़ आ गई है क्योंकि हर जगह लोग अपने पिता को याद कर रहे हैं और उन पर प्यार लुटा रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी अपने पिता कर्नल अजय कुमार शर्मा के साथ-साथ अपने पति विराट कोहली, जो उनके बच्चों वामिका और अकाय के पिता हैं के लिए एक पोस्ट लिखी. एक्ट्रेस ने वामिका के जन्मदिन के जश्न से अपने पिता की एक खुशनुमा तस्वीर शेयर की. अगली फोटो में 4 साल की वामिका ने अपने पिता विराट कोहली के लिए एक प्यारा सा सरप्राइज दिखाया! 

रविवार (15 जून) को अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें पोस्ट कीं. पहली तस्वीर में उनके पिता कर्नल अजय कुमार शर्मा वामिका के जन्मदिन की पार्टी में खुशी-खुशी पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. वे हेडफोन लगाए आराम से बैठे हैं, उनके चारों ओर खूबसूरत पेस्टल पिंक गुब्बारे और बैकग्राउंड में पार्टी डेकोर है. अगली तस्वीर में फादर्स डे ग्रीटिंग कार्ड है जिसमें विराट के लिए एक दिल को छू लेने वाला मैसेज है, जिस पर उनकी बेटी वामिका के हाथ से लिखा नाम है. 

कार्ड पर मैसेज लिखा था, "वह मेरे भाई जैसा दिखता है. वह मजेदार है. वह मुझे गुदगुदी करता है. मैं उनके साथ मेकअप खेलती हूं. मैं उससे बहुत प्यार करती हूं और वह मुझसे बहुत प्यार करते हैं. वामिका."

पोस्ट शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा, "पहले आदमी को जिसे मैंने कभी प्यार किया- और पहले आदमी को जिसे हमारी बेटी ने माना... सभी खूबसूरत पिताओं को फादर्स डे की शुभकामनाएं."

बिपाशा बसु, सामंथा रूथ प्रभु, अर्जुन कपूर, अथिया शेट्टी और अन्य सहित कई हस्तियों ने एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पोस्ट को 'लाइक' किया. फैन्स ने अनुष्का के पोस्ट पर खूब वाहवाही लूटी और जबकि एक फैन्स ने कमेंट किए, "जिस तरह से वामिका ने अपना नाम लिखा है (दिल इमोजी)." दूसरे ने लिखा, "यह बहुत प्यारा है." तीसरे फैन ने कहा, "ओह वामिका का साइन."

Advertisement

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर 2017 को इटली के फ्लोरेंस में एक खूबसूरत शादी समारोह में शादी के बंधन में बंध गए. 11 जनवरी, 2021 को, उन्होंने अपने पहले बच्चे, बेटी वामिका का स्वागत किया. 15 फरवरी 2024 को कपल ने अपने बेटे अकाय का स्वागत किया.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: सैकड़ों हथियार, पत्नी Bhanvi को Raja Bhaiya का जवाब? | Bharat Ki Baat Batata Hoon