विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने गणेश उत्सव के मौके पर खरीदी जमीन,
नई दिल्ली:
कहते हैं हर अच्छे काम को करने से पहले गणेश जी को याद किया जाता है वहीं बप्पा के इन शुभ दिनों में क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने मिलकर मुंबई में 8 एकड़ की जमीन खरीदी है. उनका यह जमीन मुंबई के अलीबाग के जिराड नाम के इलाके में है. माना जा रहा है कि कोहली और अनुष्का यहां मिलकर एक आलीशान फॉर्म हाउस बनाने का प्लान कर रहे हैं. बता दें कि कोहली से पहले यहां पर सचिन तेंडुलकर, रवि शास्त्री और रोहित शर्मा जैसे नामी स्पोर्ट्स स्टार भी जमीन ले चुके हैं.
Featured Video Of The Day
Serbia की Parliament में क्यों नज़र आया हर तरफ गुलाबी और काला धुआं? | NDTV Duniya