‘विरासत’ की शहरी मेम का बदल गया है लुक, ताजा PHOTOS देख लोग बोले- 16 की लगती हो

साल 1997 में आई फिल्म Virasat को तो आप सभी ने देखा ही होगा. ये 90 के दशक की मशहूर फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म में अनिल कपूर, तब्बू और पूजा बत्रा को मुख्य किरदार में देखा गया था. फिल्म में पूजा बत्रा शहर की गोरी के रोल में नजर आई थीं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
विरासत की एक्ट्रेस पूजा बत्रा अब दिखती हैं बिल्कुल अलग
नई दिल्ली:

साल 1997 में आई फिल्म विरासत को तो आप सभी ने देखा ही होगा. ये 90 के दशक की मशहूर फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म में अनिल कपूर, तब्बू और पूजा बत्रा को मुख्य किरदार में देखा गया था. फिल्म में Pooja Batra शहर की गोरी के रोल में नजर आई थीं. फिल्म में अपनी स्टाइलिश अदाओं से लोगों के होश उड़ाने वालीं पूजा बत्रा भले ही आज फिल्मों से गायब हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें बहुत एक्टिव देखा जाता है. पूजा लगातार अपने वीडियोज और फोटोज शेयर कर अपने फैन्स के साथ जुड़ी रहती हैं.

इसी क्रम में पूजा की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे देखने के बाद लोग यकीन ही नहीं कर पा रहे कि ये वही पूजा बत्रा हैं. दरअसल, इतने साल के बाद भी पूजा में आज भी कोई बदलाव नहीं आया है. वे पहले की तरह ही यंग और स्टाइलिश नजर आती हैं. पूजा बत्रा की जो लेटेस्ट फोटो सामने आई हैं, उसमें उन्हें येलो कलर के बीच वियर लुक में देखा जा सकता है. फोटोज में पूजा के खुले बाल और आंखों पर काला चश्मा उनके लुक को और गॉर्जियस बना रहे हैं. पूजा फोटोज में जिस किलर अंदाज से पोज दे रही हैं, उसे देख यकीनन लोग उन पर अपना दिल हार रहे हैं.

Advertisement

बता दें, पूजा बत्रा ने नवाब शाह से शादी की है. ये उनकी दूसरी शादी है. पूजा अक्सर अपने पति के साथ अपनी ग्लैमरस तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर साझा करती हैं, जिसे कि उनके चाहने वाले भी खूब पसंद करते हैं.  

Advertisement

ये भी देखें: 'गहराइयां' की स्‍टार कास्‍ट ने NDTV से की खास बातचीत, दीपिका बोलीं- एक किरदार में कई परतें

Featured Video Of The Day
Koneru Humpy World Chess Champion: ग्रैंडमास्टर कोनेरू हंपी बनी रैपिड वर्ल्ड चेस चैंपियन