बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस आईं और बिना नाम कमाए और ज्यादा हिट फिल्म दिए बिना ही चली गईं. हालांकि कई ऐसी भी एक्ट्रेस जो आज भी काम कर रही हैं. बात करेंगे उस एक्ट्रेस की जिसकी हाइट के आगे हीरो भी बौने नजर आते थे. यह एक्ट्रेस इतनी खूबसूरत है कि इसकी सुंदरता के आगे भी कोई हीरो नहीं टिक पाता था. हीरो से हाइट में लंबी होने के चलते एक्ट्रेस को ज्यादा फिल्मों में काम नहीं मिला और जितना भी काम किया बतौर साइड एक्ट्रेस ही काम किया, फिर भी एक्ट्रेस की झोली में कई हिट फिल्में भी हैं. इस एक्ट्रेस ने पीक करियर में शादी रचा ली और पांच साल बाद ही तलाक हो गया.
कौन है ये एक्ट्रेस ?
बात कर रहे हैं संजय दत्त की फिल्म विरासत की एक्ट्रेस पूजा बत्रा की, जो इस फिल्म से बी-टाउन में छा गई थीं. इसके बाद उन्हें सुनील शेट्टी की हिट फिल्म भाई, संजय-गोविंदा की हसीना मान जाएगी, जोड़ी नंबर 1, सलमान खान की कहीं प्यार ना हो जाए,अनिल कपूर की नायक, अक्षय-करीना की तलाश जैसी फिल्मों में देखा गया. एक्ट्रेस को पिछली बार फिल्म स्क्वाड (2021) में देखा गया था. पूजा का जन्म 27 अक्टूबर 1976 को उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में हुआ. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी, इस दौरान एक्ट्रेस ने पार्ट टाइम काम भी किया था.
अब कहां हैं विरासत की एक्ट्रेस ?
पूजा ने 1993 में फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में उप-विजेता का खिताब जीता. इसके बाद उन्हें अनिल कपूर की फिल्म विरासत (1997) में काम मिला. फिल्म की हीरोइन तब्बू थीं, लेकिन पूजा ने अपनी खूबसूरती से लाइमलाइट लूट ली थी. इस फिल्म से उनकी खूबसूरती के कई लोग दीवाने हो गए थे. डेब्यू फिल्म के पांच साल बाद एक्ट्रेस ने 2003 में कैलिफोर्निया स्थित ओर्थोपेडिक सर्जन सोनू अहलूवालिया से शादी रचाई और फिर अमेरिका में बस गईं.
यह रिश्ता 8 साल तक चला और एक्ट्रेस तलाक की अर्जी लगाकर भारत आ गईं. इसके बाद साल 2019 में पूजा ने शाहरुख खान की फिल्म डॉन में नेगेटिव रोल में नजर आए एक्टर नवाब शाह से शादी रचाई और दोनों खुशी-खुशी रह रहे हैं. भले ही एक्ट्रेस फिल्मों में कम नजर आती हैं, लेकिन उनके पास पैसों की कमी नहीं हैं. वह आज भी विज्ञापनों से मोटा पैसा कमा रही हैं.