माता-पिता को वायनाड लैंडस्लाइड में खो चुकीं दो छोटी बच्चियों का वायरल वीडियो, राहत शिविर में एआर रहमान का गाना गाती दिखीं मासूम

वायनाड में 30 जुलाई को लैंडस्लाइड ने भारी तबाही मचाई और सैकड़ों लोगों की जान चली गई. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो वायनाड का बताया जा रहा है. इस वीडियो में दो छोटी बहने राहत शिविर में ए.आर. रहमान का गाना गा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दो बच्चियों ने गाया ए.आर. रहमान का दिल छू लेने वाला गाना
नई दिल्ली:

Two little girls singing AR Rahman Periyone song at relief centre in Wayanad Video Viral: मशहूर संगीतकार और गायक एआर रहमान के गाने हमेशा लोगों पर पॉजिटिव इंपैक्ट डालते आए हैं. चाहे उनके साउथ सिनेमा के गाने हो या बॉलीवुड में गाये उनके गाने जय हो, यूं ही चल राही या कोई हमसे जीत ना पाए चले चलो जैसे कई गाने हैं, जो लोगों को मोटिवेट करने का काम करते हैं. इस बीच केरल के वायनाड से दो छोटी बच्चियों का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो वायनाड में हुए भारी भूस्खलन से पीड़ित लोगों के बीच एआर रहमान का पेरियाने गाना गा रही हैं, सोशल मीडिया पर उनके इस वीडियो को खूब सराहा जा रहा है.

ट्विटर (एक्स) पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो वायनाड का होने का दावा किया जा रहा है. वायनाड में 30 जुलाई को हुए भूस्खलन के बाद का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इन दो ने अपने माता-पिता को इस त्रासदी में खो दिया. यह दोनों बच्चियों राहत केंद्र में पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म आडुजीवितम का गाना पेरियाने गा रही हैं, जिसे एआर रहमान ने गाया है.

Advertisement

केरल के वायनाड में 30 जुलाई को तीन भूस्खलन हुए. दरअसल, इस आपदा का केंद्र इरुवाझिंजी नदी रही. भारी बारिश के चलते नदी में पानी बढ़ गया और इसकी धारा इतनी तेज हो गई कि आसपास के तीन गांव को तहस-नहस कर दिया.

Advertisement

राम चरण और उनके पिता चिंरजीवी ने एक करोड़ रुपये दान देने का ऐलान किया. वहीं तंगलान फेंम एक्टर चियान विक्रम ने केरल के मुख्य रिलीफ फंड में 50 लाख रुपये दिए थे जबकि पुष्पा फेम एक्टर अल्लू अर्जुन ने 25 लाख रुपये दिए. रश्मिका मंदाना ने 10 लाख रुपये देने का ऐलान किया. कल्कि 2898 एडी फेम एक्टर प्रभास ने दो करोड़ रुपये दिए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Declares National Emergency at Mexico Border: America में घुसने वालों सावधान!