प्रीति जिंटा की इस हमशक्ल को देखकर नजर नहीं हटा पाएंगे आप, किन्नी किन्नी पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि इनके आगे फेल है करंट

90 के दौर में प्रीति जिंटा और सैफ अली खान की जोड़ी बहुत फेमस थी. उन्होंने सलाम नमस्ते और क्या कहना जैसी कई फिल्मों में काम किया लेकिन फिलहाल इन दोनों के डुप्लीकेट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रीति जिंटा और सैफ के डुप्लिकेट का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिनमें सेलिब्रिटी की तरह दिखने वाले लोग नजर आते हैं. कुछ तो एक्टर एक्ट्रेस की तरह दिखते हैं तो कुछ उनकी तरह एक्टिंग करके सोशल मीडिया पर छा जाते हैं. इसी बीच इन दिनों 90 के दौर के फेमस ऑनस्क्रीन कपल सैफ अली खान और प्रीति जिंटा की तरह दिखने वाली जोड़ी का वीडियो वायरल हो रहा है. इसे देखकर यूजर्स भी कह रहे हैं कि ये तो ओरिजिनल से भी बेटर हैं तो चलिए हम भी आपको दिखाते हैं प्रीति और सैफ का डुप्लीकेट.

प्रीति और सैफ की तरह क्यूट है ये जोड़ी

फेसबुक पर Rajeev Choubey नाम से बने पेज पर एक कपल का वीडियो शेयर किया गया है. 11 सेकंड के इस वीडियो में सैफ अली खान और प्रीति जिंटा जैसे दिखने वाला ये कपल 'जिमी जिमी' सॉन्ग पर डांस कर रहा है. ध्यान से देखेंगे तो आपको इनमें प्रीति जिंटा और सैफ अली खान की झलक नजर आएगी. लड़की ने जहां ब्लैक कलर के कट आउट टॉप के साथ डेनिम शॉर्ट स्कर्ट पहनी है तो ये लड़का ब्लैक शर्ट के साथ ब्लू डेनिम और स्नीकर्स पहनना नजर आ रहा है और दोनों के मूव्स और लुक्स सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं.

फैंस बोले-प्रीति जिंटा के साथ सैफ का बेटा 

सोशल मीडिया पर प्रीति जिंटा और सैफ अली खान की तरह दिखने वाले इस कपल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि प्रीति जिंटा ज्यादा मैच कर रही है, सैफ अली नहीं सैफ अली खान का लड़का लग रहा है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये ओरिजिनल से ज्यादा बेटर लग रहे हैं. बता दें कि प्रीति जिंटा और सैफ अली खान ने एक साथ कई फिल्में की हैं. इनमें 2000 में रिलीज हुई फिल्म क्या कहना और सलाम नमस्ते जैसी रोमांस कॉमेडी फिल्म भी हैं. इनमें दोनों की एक्टिंग और दोनों की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था.

Featured Video Of The Day
India vs Pakistan Asia Cup 2025: IND vs PAK मैच में फिर Pycroft! पाकिस्तान ने ICC तक की शिकायत