शादी में इन लड़कों ने 'कांटा लगा' पर डांस से यूं उड़ाया गरदा, वीडियो देखे आप भी कहेंगे इनके आगे शेफाली जरीवाला भी फेल है

कांटा लगा ओरिजिनल सॉन्ग अरुणा ईरानी पर फिल्माया गया है. फिर इसका रीमिक्स वर्जन लेकर शेफाली जरीवाला आईं. लेकिन इन कूल बॉयज ने तो अपने डांस से सोशल मीडिया पर धूम ही मचा डाली है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कांटा लगा गाने पर लड़कों ने झूमकर किया डांस
नई दिल्ली:

शादी के दौरान महिला संगीत की परफॉर्मेंस सबसे यादगार रहती है, जिसमें सिर्फ महिलाएं नहीं बल्कि आजकल तो लड़के भी जमकर डांस करते हैं. सोशल मीडिया पर भी लेडीज संगीत के कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं. उन्हीं में से एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है, जिसमें कुछ लड़के शानदार लटके-झटके दिखाते नजर आ रहे हैं और फेमस डांस नंबर 'कांटा लगा' पर जबरदस्त डांस कर रहे हैं. इस गाने पर शेफाली जरीवाल का डांस वीडियो भी एक समय काफी पॉपुलर रह चुका है.

इंस्टाग्राम पर दुलहनिया नाम से बने पेज पर यह मजेदार वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में ब्लैक कलर का कुर्ता पजामा पहने तीन लड़के डांस फ्लोर पर धमाल मचा रहे हैं. जिसमें पहले बीच में खड़ा हुआ लड़का गिटार बजाने की एक्टिंग करता हुआ स्टेज पर एंट्री करता है और शानदार डांस करना शुरू करता हैं, जिसे देखकर हर कोई दंग रह जाता है. इसके बाद उसके साइड में खड़े दोनों लड़के भी डांस करने आते हैं और स्टेज पर आग लगा देते हैं. बॉलीवुड के फेमस गाने कांटा लगा पर लड़कों के ये शानदार परफॉर्मेंस देखकर दुल्हनिया भी हैरान.नज़र आ रही है और तो और एंड में तो इन लड़कों के ठुमके और लटके झटके देखकर आप ओरिजिनल सॉन्ग में अरुणा ईरानी और उसके रीमिक्स वर्जन में शेफाली जरीवाला के स्टेप्स भी भूल जाएंगे.

Advertisement

सोशल मीडिया पर कांटा लगा पर बॉयज की परफॉर्मेंस तेजी से वायरल हो रही है और तो और हजारों लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. कुछ लोग तो इन बॉयज को अपनी शादी में डांस परफॉर्म करने के लिए भी इनवाइट कर रहे हैं. तो वहीं, एक यूजर ने लिखा कि ऐसा डांस पार्टनर तो मैं भी डिजर्व करती हूं. एक और यूजर ने लिखा कि, 'आग ही लगा दी भाइयों ने'. वहीं कई यूजर्स ने इस पर लव इमोजी तो कइयों ने फायर इमोजी शेयर कर इन लड़कों की खूब तारीफ की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: Chandni Chowk से Congress प्रत्याशी Mudit Agarwal से Exclusive बातचीत