बाप और बेटे ने गोविंदा के गाने पर किया तड़कता भड़कता डांस मूव्स , फैंस की नजरें मम्मी की मासूमियत पर टिकी रह गई

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक क्यूट सी फैमिली डांस करती दिख रही हैं. यह फैमिली  बॉलीवुड के गाने पर डांस करती दिख रही है. बेटा और बाप के स्टेप्स काफी मैच कर रहे हैं, मम्मी भी उन्हें खूब साथ दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वायरल डांस वीडियो
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक क्यूट सी फैमिली डांस करती दिख रही हैं. यह फैमिली  बॉलीवुड के गाने पर डांस करती दिख रही है. बेटा और बाप के स्टेप्स काफी मैच कर रहे हैं, मम्मी भी उन्हें खूब साथ दे रही हैं. बाप और बेटा समंदर किनारे ‘तु जो हंस हंस के' गाने पर समंदर किनारे मस्ती में डांस करते दिख रहे हैं. लोग जहां तहां खड़े होकर इन्हें डांस करते देख रहे हैं और काफी एंजॉय कर रहे हैं. 

यह गाना गोविंदा और आरती छाबड़िया पर फिल्माया गया था और अपने समय का यह हिट गाना था. इस वीडियो को तन्नो की दुनिया इंस्टा पेज से  शेयर किया गया है.  इस डांस वीडियो पर 54 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. फैंस ने इनके वीडियो को काफी पसंद किया है. एक यूजर ने लिखा है, बाप बेटे की जोड़ी शानदार. एक दूसरे यूजर ने लिखा है, आप लोग कमाल के हैं. लुक और डांस दोनों कमाल की है. 

 बता दें कि बेटे का नाम जिदान शाहिद है और जिदान ने अपने पापा के साथ कई सारे वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किए हैं. ये फैमिली बॉलीवुड गानों पर डांस वीडियो बनाती है औऱ इनके वीडियो को काफी पसंद किया जाता है. 

Featured Video Of The Day
Himachal Floods: देवभूमि में मुसीबत...बढ़ी आफत! | Manali Floods | Weather Update