बॉलीवुड के सबसे हैंडसम हीरो विनोद खन्ना की पहली पत्नी की फोटो, शर्मिला टैगोर जैसी थी आंखें

विनोद खन्ना ने 1968 में मन के मीत से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की. पहली फिल्म और यह मौका उन्हें सुनील दत्त ने दिया था. इसके बाद विनोद खन्ना ने एक के बाद एक कई फिल्मों में काम किया और 1971 तक बॉलीवुड के टॉप स्टार बन चुके थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
विनोद खन्ना की पहली पत्नी की तस्वीर
Social Media
नई दिल्ली:

विनोद खन्ना (Vinod Khanna) बॉलीवुड के जाने माने एक्टर और अपने दौर के सबसे हैंडमस हीरो में से एक हैं. उन्होंने 1968 में मन के मीत से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की. पहली फिल्म और यह मौका उन्हें सुनील दत्त ने दिया था. इसके बाद विनोद खन्ना ने एक के बाद एक कई फिल्मों में काम किया और 1971 तक बॉलीवुड के टॉप स्टार बन चुके थे. एक समय ऐसा था जब वह पॉपुलैरिटी के मामले में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को भी टक्कर देने लगे थे. इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के कुछ साल बाद ही उन्होंने 1971 में शादी करने का फैसला किया. इसी शादी की एक याद सोशल मीडिया पर सामने आई है. इसमें विनोद खन्ना और उनकी न्यूली मैरिड वाइफ गीतांजलि के मेहमानों के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विनोद खन्ना और उनकी दुल्हनिया के साथ पोज दे रहे एक्टर कौन हैं.  

विनोद खन्ना ने साल 1971 में गीतांजली से पहली शादी की थी. वहीं 53 साल पहले इस वेडिंग में कई करीबी और फिल्मी सितारों ने शिरकत की थी. इसकी झलक कई अनदेखी तस्वीरों में देखने को मिल जाती है. इन्हीं में से एक फोटो अब एक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की गई है, जिसमें विनोद खन्ना और उनकी पहली पत्नी के साथ एक्टर तरूण बोस नजर आ रहे हैं.

कौन थे तरुण बोस?

तरुण बोस ने 1957 में असित सेन की फिल्म, अपराधी कौन? (1957) से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. इसमें माला सिन्हा और अभि भट्टाचार्य भी थे. बिमल रॉय की सुजाता (1959) में उनकी एक्टिंग की तारीफ की गई, जहां उन्हें नूतन, सुनील दत्त और सुलोचना के साथ कास्ट किया गया था. इसके बाद गुमनाम, बंदिनी (1963), अनुपमा (1966), देवर, मुझे जीने दो (1963), आन मिलो सजना और साठ और सत्तर के दशक की शुरुआत में कई अन्य फिल्मों में उनके दमदार अभिनय ने फैंस के दिलों में छाप छोड़ दी. 

तरुण ने अशोक कुमार, धर्मेंद्र, मनोज कुमार, सुनील दत्त, बलराज साहनी और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज एक्टर्स के साथ काम किया है. डायरेक्टर्स में से उन्होंने बिमल रॉय, ऋषिकेश मुखर्जी, सत्येन बोस, असित सेन, दुलाल गुहा और अन्य के साथ काम किया है. 1957 और 1972 के बीच कम से कम 41 फिल्मों में एक्टिंग करने वाले तरुण बोस ने मिडिल क्लास के प्रोफेशनल किरदारों, खासकर डॉक्टरों और कभी-कभी जजों या वकीलों के किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल की. 8 मार्च 1972 को उनका निधन हो गया.

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence Row: बरेली, बवाल और सियासी सवाल! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Yogi