विनोद भानुशाली ने शुरू किया खुद का म्यूजिक लेबल 'Hitz Music', नए कलाकारों को देंगे मौका

म्यूजिक प्रेमी विनोद भानुशाली ने अपनी इंडिविजुअल एक्सपर्टीज, इनसाइड नॉलेज और 27 वर्षों के अनुभव के साथ Hitz Music का नेतृत्व करेंगे. यह लेबल कलाकारों की अगली पीढ़ी को मंच प्रदान करेगा. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
विनोद भानुशाली ने खुद का म्यूजिक लेबल Hitz Music लॉन्च किया
नई दिल्ली:

देश के बड़े प्रोडक्शन स्टूडियो में से एक 'भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड' के प्रमुख ने अपना खुद का म्यूजिक लेबल Hitz Music लॉन्च किया है. नया लेबल म्यूजिक आर्टिस्ट के विकसित, कोलेबोरेटिव और इंस्पायरिंग प्लेटफार्म की जरूरतों को पूरा करेगा और उन्हें एक दमदार म्यूजिक क्रिएट करने की पूरी आजादी देगा. विनोद भानुशाली म्यूजिक और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के नामचीन नामों में से एक हैं. म्यूजिक प्रेमी विनोद भानुशाली ने अपनी इंडिविजुअल एक्सपर्टीज, इनसाइड नॉलेज और 27 वर्षों के अनुभव के साथ Hitz Music का नेतृत्व करेंगे.

यह लेबल कलाकारों की अगली पीढ़ी को मंच प्रदान करेगा.  Hitz Music म्यूजिक इंडस्ट्री के कई संगीत कलाकारों के साथ मिलकर काम कर रहा है. नौजवान, नई पीढ़ी के कलाकार, फ्रेश वॉइस के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं. वह उन्हें गानों को एक्सप्लोर करने की पूरी फ्रीडम देंगे. अपने नए वेंचर के बारे में बताते हुए विनोद भानुशाली कहते हैं कि, " यह मेरे लिए बहुत ही उत्साह और गर्व का क्षण है, मैंने अपना खुद का म्यूजिक लेबल लॉन्च किया है. "

म्यूजिक हमेशा से मेरे प्रोफेशनल करियर का एक अभिन्न हिस्सा रहा है, इसलिए अपना खुद का लेबल लॉन्च करना मेरे लिए एक निर्णायक और बेहद खास क्षण है. Hitz Music के पास पहले से ही प्रोलोफिक रोस्टर्स हैं और हमारा मेन फोकस नौजवानों को मंच प्रदान करना और उनकी प्रतिभा को उभारना है.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
West Bengal में BJP राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग किस आधार पर कर रही है? | Khabron Ki Khabar