फराह नाज को शादी के लिए तब्बू को पटाने लगे थे विंदू दारा सिंह, 6 साल भी नहीं चली शादी, एक्ट्रेस बोलीं- दोस्तों को बुलाकर मुझे...

विंदू दारा सिंह ने 1996 में मुस्लिम गर्ल फराह नाज से शादी की थीं, लेकिन शादी से पहले विंदू को इतने पापड़ बेलने पड़े की बीवी की जगह उसकी बहन को भी पटना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फराह नाज से शादी करने के लिए तब्बू को पटाने लगे थे विंदू दारा सिंह
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के फेमस एक्टर और पहलवान रहे दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह की पहली शादी बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू की बड़ी बहन फराह नाज से हुई थी. हालांकि, दोनों की शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई और उनका तलाक हो गया. इसके बाद उन्होंने मॉडल दीना उमरोवा से शादी की. वहीं, फराह ने भी एक्टर सुमित सहगल के साथ शादी कर ली. दोनों अलग-अलग जिंदगी बिता रहे हैं, लेकिन अपने अफेयर के दिनों को याद करते हुए फराह का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा हैं आइए आपको दिखाते हैं.

पहली मुलाकात को ही प्यार समझ बैठे थे विंदू दारा सिंह

इंस्टाग्राम पर retro.girl.1 नाम से बने पेज पर बॉलीवुड एक्ट्रेस फराह नाज का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया गया हैं. इस वीडियो में वह बता रही हैं कि विंदू से एक दो बार मिलने के बाद ही उन्होंने इस रिश्ते को सीरियस समझ लिया और क्लब में दोस्तों को बुलाकर मुझे गर्लफ्रेंड बताकर इंट्रोड्यूस किया. जिस पर मैं बहुत गुस्सा हुई, फिर विंदू ने मुझसे शादी करने के लिए मेरी बहन तब्बू को पटाना शुरू किया. तब्बू भी डरे मन से अपनी बड़ी बहन से कहती थीं कि विंदू अच्छा लड़का है, उनसे शादी कर लेना चाहिए. दोनों के बीच इसी नोंकझोक से प्यार की शुरुआत हुई. 2 साल तक दोनों ने एक दूसरे को डेट कर 1996 में दोनों ने शादी की.

6 साल भी नहीं चल पाई विंदू और फराह की शादी

बता दें कि विंदू दारा सिंह और फराह नाज ने 1996 में शादी की थी, हालांकि उनकी शादी 6 साल ही चली और साल 2002 में उनका तलाक हो गया. दोनों का एक बेटा फतेह रंधावा भी हैं. इसके बाद 2003 में फराह नाज ने एक्टर सुमित सहगल से दूसरी शादी की. वहीं, विंदू दारा सिंह ने 2006 में रशियन मॉडल दीना उमरोवा से शादी की, जिससे उनकी एक बेटी हैं जिसका नाम अमेलिया रंधावा हैं. विंदू और फराह अलग-अलग अपनी शादियों में खुश हैं, लेकिन उनके लव लाइफ के किस्से भी बॉलीवुड गलियारों में खूब चर्चा में रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Election Result 2025: बिहार में हार....महागठबंधन में रार, क्या बोला विपक्ष? | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article