दारा सिंह के बेटे और तब्बू की बहन की शादी में सजी थी सितारों की महफिल, रवीना की खूबसूरती और संजू बाबा का स्टाइल देखते रह जाएंगे आप

रेट्रो लेहरें नाम से बने पेज पर विंदू दारा सिंह और फराह की शादी का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में सबसे पहले फराह और विंदू की शादी की रस्में निभाई जा हैं. इसके बाद उनके रिसेप्शन में पहुंचे सेलिब्रिटीज नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
vindu dara singh दारा सिंह के बेटे विंदू की शादी का वीडियो
नई दिल्ली:

Dara Singh Son Wedding: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जब भी किसी सेलेब शादी होती है तो बड़ी ही धूमधाम से होती है. बारातियों में शामिल फिल्म स्टार्स शादी में और चार चांद लगा देते हैं. आजकल की शादियों के वीडियो और फोटो तो तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं लेकिन 90 के दौर में जब शादियां होती थी तो उसके वीडियो और फोटो बहुत मुश्किल ही पब्लिक प्लैटफॉर्म पर आते थे. इनमें सेलिब्रिटी को देखने में भी बहुत मजा आता है. आज हम आपको दिखाते हैं बॉलीवुड एक्टर विंदू दारा सिंह की शादी का थ्रोबैक वीडियो जिसमें शिरकत करने के लिए रवीना टंडन से लेकर बॉबी देओल, संजय दत्त जैसे कई सेलिब्रिटीज पहुंचे थे. 

विंदू दारा सिंह की शादी में पहुंचे थे ये सितारे

रेट्रो लेहरें नाम से बने पेज पर विंदू दारा सिंह और फराह की शादी का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में सबसे पहले फराह और विंदू की शादी की रस्में निभाई जा हैं. इसके बाद उनके रिसेप्शन में पहुंचे सेलिब्रिटीज नजर आ रहे हैं. फराह की बहन तब्बू वीडियो में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने पिंक कलर की सीधे पल्ले की साड़ी पहनी है. वहीं रवीना टंडन भी पर्पल कलर के सूट में नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं इस वीडियो में बॉबी देओल व्हाइट और ब्लैक प्रिंटेड शर्ट में बहुत ही यंग और स्टाइलिश लग रहे हैं और जब संजू बाबा यानी कि संजय दत्त की एंट्री हुई तो सब उन्हें देखते रह गए. उन्होंने कानों में डायमंड के स्टड्स पहने और वो एकदम डैशिंग लुक में नजर आ रहे हैं.

तब्बू की बहन बनीं थीं विंदू दारा सिंह की दुल्हन

बता दें कि बॉलीवुड एक्टर विंदू दारा सिंह ने 1996 में तब्बू की बहन फराह नाज से शादी की थी लेकिन 2002 में विंदू दारा सिंह और फराह नाज का डिवोर्स हो गया. इसके बाद 2009 में विंदू दारा सिंह ने मॉडल और बिजनेस वूमेन डायना उमराव से शादी की. वहीं फराह नाज ने विंदू से तलाक लेने के बाद बॉलीवुड एक्टर सुमित सहगल से शादी की है. विंदू दारा सिंह के करियर की बात की जाए तो अपनी फिल्मों से ज्यादा कंट्रोवर्सी को लेकर वो चर्चा में रहे हैं. उनका नाम मैच फिक्सिंग से लेकर सेक्स रैकेट में भी आ चुका है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Radhika Yadav Murder Mystery: राधिका यादव हत्याकांड पर Kiran Bedi ने क्या कुछ कहा? | NDTV Exclusive