विलेन ने पर्दे पर मचा दिया था तहलका, सुपरहीरो बन इस एक्टर ने किया दिलों पर राज, लो बजट फिल्म ने कमाए थे करोड़ों

बॉलीवुड के इतिहास में कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जिनका बजट तो कम रहा है लेकिन फिल्म ने तहलका मचा दिया और अपने बजट से कई गुना अधिक कमाई की. ऐसी ही एक फिल्म 1987 में रिलीज हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लो बजट इस फिल्म ने की थी करोड़ों में कमाई
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के इतिहास में कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जिनका बजट तो कम रहा है लेकिन फिल्म ने तहलका मचा दिया और अपने बजट से कई गुना अधिक कमाई की. ऐसी ही एक फिल्म थी 1987 में रिलीज हुई ‘मिस्टर इंडिया'. ये फिल्म बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों में गिनी जाती है, जिसके गानों से लेकर डायलॉग्स और किरदार सब अमर हो गए हैं. शेखर कपूर के निर्देशन में बनी अनिल कपूर और श्रीदेवी स्टारर इस फिल्म ने सफलता के झंडे गाड़े और आज भी इसके डायलॉग्स लोगों की जुबान पर रहते हैं.

विलेन ने मचा दिया धमाल

इस फिल्म ने अपनी लागत से करीब तीन गुना अधिक कमाई की. फिल्म में अनिल कपूर टाइटल रोल में थे. अरुण के किरदार में अनिल कपूर एक कॉमन मैन की भूमिका में दिखे, जिसके हाथ एक जादुई घड़ी लग जाती है और वह सुपर हीरो बनकर बदमाशों को उनके किए की सजा देता है. फिल्म में श्रीदेवी के डांस और उनकी एक्टिंग की भी खूब तारीफ हुई और अनिल कपूर के साथ उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी ने आग लगा दी. इस सब से अधिक फिल्म के विलेन यानी मुगैम्बो बने अमरीश पुरी की चर्चा हुई.

10 करोड़ की कमाई

अमरीश पुरी के लुक से लेकर उनके डायलॉग्स तक बेहद फेमस हुए और भारतीय सिनेमा के सबसे खतरनाक विलेन के तौर पर आज भी मुगैंबो का नाम लिया जाता है. इस फिल्म को बॉनी कपूर ने प्रोड्यूस किया था. खबरों के मुताबिक फिल्म को 3.8 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया था और इसने 10 करोड़ रुपए की कमाई कर सभी को चौंका दिया. फिल्म के लिए श्रीदेवी को बोनी कपूर ने 11 लाख रुपए की फीस दी थी.  

Featured Video Of The Day
New Year 2025: नया साल, नए सुर, नई कविताएं | NDTV India
Topics mentioned in this article