पद्मावत में कैसे हीरो से ज्यादा विलेन को किया गया पसंद, फिल्म ने कमाए थे 570 करोड़

आज से सात साल पहले, इंडियन सिनेमा और ऑडियंस ने एक ऐसा किरदार देखा, जो इतना डरावना, इतना खतरनाक और इतना शातिर था कि उस एक्टर के बारे में सारी पुरानी धारणाएं टूट गईं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रणवीर सिंह ने पद्मावत में निभाया है खिलजी का किरदार
नई दिल्ली:

आज से सात साल पहले, इंडियन सिनेमा और ऑडियंस ने एक ऐसा किरदार देखा, जो इतना डरावना, इतना खतरनाक और इतना शातिर था कि उस एक्टर के बारे में सारी पुरानी धारणाएं टूट गईं. रणवीर सिंह, जो अपनी मजेदार और रोमांटिक फिल्मों के लिए जाने जाते थे, ने पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी के रोल में ऐसा धमाकेदार परफॉर्मेंस दिया, जिसे इंडियन सिनेमा के बेस्ट परफॉर्मेंस में गिना जाता है. इस सिनेमाई मास्टरपीस की सातवीं सालगिरह पर, हम रणवीर सिंह की बेखौफ अदाकारी का जश्न मना रहे हैं. उन्होंने वो किरदार अपनाया, जिसे ज्यादातर लीड एक्टर्स निभाने से कतराते, और उसे पावर और क्रैजीनेस का ऐसा यादगार रूप दिया कि वो हमेशा के लिए अमर हो गया. इस तरह से खिलजी इंडियन सिनेमा के सबसे आइकॉनिक किरदारों में से एक बनकर हमारी यादों में बसा हुआ है.

ये फिल्म रणवीर सिंह की जबरदस्त टैलेंट और मुश्किल से मुश्किल किरदार में खुद को ढालने की काबिलियत का सबूत है. अपनी एनर्जेटिक और मस्तमौला पर्सनालिटी के लिए फेमस रणवीर ने अलाउद्दीन खिलजी के निर्दयी और शातिर किरदार के लिए ऐसा जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया, जिससे ऑडियंस दुनिया भर में हैरान रह गई. रणवीर सिंह ने इस किरदार के लिए ऐसा गहरा शारीरिक और मानसिक परिवर्तन किया कि वो पूरी तरह से पहचान से परे हो गए. अपनी जानी-पहचानी चार्मिंग पर्सनालिटी को छोड़कर, उन्होंने इस किरदार की गहरी और रहस्यमय छवि को अपना लिया. यह परफॉर्मेंस उनके रोमांटिक और खुशमिजाज किरदारों से बिल्कुल अलग थी, जिससे उन्होंने ये साबित कर दिया कि वो अपने स्थापित स्टीरियोटाइप्स को तोड़ने की बेमिसाल क्षमता रखते हैं.

रणवीर सिंह की खिलजी की परफॉर्मेंस को जो चीज सबसे अलग बनाती है, वो है उनका जबरदस्त डेडिकेशन और मेहनत, जो उन्होंने इस किरदार को जीवंत करने में लगाई. मेथड एक्टिंग के अनोखे अंदाज को अपनाते हुए, रणवीर ने खिलजी के व्यक्तित्व की गहराइयों को समझने के लिए खुद को बाहरी दुनिया से पूरी तरह अलग कर लिया. उन्होंने इस किरदार की सोच की परतों में डूबकर इसे गहराई से जिया. इस किरदार को निभाने का उनका डेडिकेशन इतना गहरा था कि इसका उनके मानसिक और भावनात्मक हालात पर काफी असर पड़ा. रणवीर ने खिलजी की खतरनाक और जटिल सोच को इतनी शिद्दत से समझा कि खुद को उससे अलग कर पाना मुश्किल हो गया. लेकिन, इन पर्सनल चुनौतियों के बावजूद, उनकी मेहनत ने ऐसा कमाल दिखाया कि क्रिटिक्स और ऑडियंस, दोनों ही उनकी परफॉर्मेंस के दीवाने हो गए.

Advertisement

रणवीर सिंह लगातार हिट फिल्में देते आ रहे हैं, और उनकी लेटेस्ट फिल्म सिंघम अगेन में सिम्बा के किरदार ने फैंस को बेहद उत्साहित कर दिया है. अब उनकी आने वाली फिल्म धुरंधर, जिसे आदित्य धर डायरेक्ट कर रहे हैं, को लेकर जबरदस्त बेसब्री है. हाल ही में सेट से लीक हुई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिनमें रणवीर का दमदार लुक नजर आ रहा है-रग्ड दाढ़ी, बिखरे बाल, और पगड़ी में. फैंस पहले ही इस लुक की तुलना उनके पद्मावत वाले आइकॉनिक किरदार से कर रहे हैं और उनकी अगली परफॉर्मेंस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Constitution Of India: किसकी ख़ूबसूरत लिखाई से सजा हमारा संविधान?
Topics mentioned in this article