गांव की इस लड़की ने गन्ने के खेत में किया गजब का डांस, माधुरी दीक्षित बोलीं- लाजवाब...देखें Video

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लड़की का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह 'मदर इंडिया' (Mother India) का सुपरहिट गाना घूंघट नहीं खोलूंगी सैंया तोरे आगे पर शानदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
फिल्म Mother India के मशहूर गाने पर इस लड़की ने किया गजब का डांस
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लड़की का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह 'मदर इंडिया' (Mother India) का सुपरहिट गाना घूंघट नहीं खोलूंगी सैंया तोरे आगे पर शानदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि इस वीडियो को  Raaggiri ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है साथ ही कैप्शन में लिखा- कहते हैं Dancers don't need wings to fly यानी एक डांसर को उड़ने के लिए पंख नहीं चाहिए. आप गांव की इस लड़की के डांस को देखकर मान जाएंगे कि इस बात में कितना सच है. यही नहीं, माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने इस डांस वीडियो पर रिएक्शन दिया है और लिखा है, 'लाजवाब, वाह! वह बहुत ही खूबसूरती से डांस कर रही हैं. ढेर सारा टैलेंट है, जिसे खोजे जाने की जरूरत है.'

जहां तक वायरल हो रहे लड़की के इस वीडियो की बात करें तो वीडियो पूरी तरह से गावं की पृष्टभूमि पर बनी है. और साथ ही यह कहना गलत भी नहीं होगा कि यह लड़की गांव की ही रहने वाली हैं क्योंकि वह खेतों के बीच में आराम से डांस कर रही हैं.  आसपास में कुछ महिलाएं दिख रही हैं जो खेत में काम कर रही हैं. साथ ही साथ इस वीडियो को देखककर यह भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के किसी गांव की है. 

Advertisement

Advertisement

इस वीडियो में लड़की के आसपास गन्ने के खेत के साथ- साथ सरसों के खेत दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि लड़की खेतों के बीचों बीच बने सड़क पर दौड़कर आती है और गन्ने और सरसों के खेत के बीच डांस करने लगती है. लड़की का शक्ल वीडियो में सही से दिखाई नहीं दे रहा है लेकिन उन्होंने पूरी तरह से मदर इंडिया के गाने की कॉपी किया है और ठीक उसी तरह लहंगा पहनकर डांस कर रही हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi: Mahila Samman Yojana और Sanjivani Yojana का रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे मिलेगा पैसा | AAP