सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लड़की का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह 'मदर इंडिया' (Mother India) का सुपरहिट गाना घूंघट नहीं खोलूंगी सैंया तोरे आगे पर शानदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि इस वीडियो को Raaggiri ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है साथ ही कैप्शन में लिखा- कहते हैं Dancers don't need wings to fly यानी एक डांसर को उड़ने के लिए पंख नहीं चाहिए. आप गांव की इस लड़की के डांस को देखकर मान जाएंगे कि इस बात में कितना सच है. यही नहीं, माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने इस डांस वीडियो पर रिएक्शन दिया है और लिखा है, 'लाजवाब, वाह! वह बहुत ही खूबसूरती से डांस कर रही हैं. ढेर सारा टैलेंट है, जिसे खोजे जाने की जरूरत है.'
जहां तक वायरल हो रहे लड़की के इस वीडियो की बात करें तो वीडियो पूरी तरह से गावं की पृष्टभूमि पर बनी है. और साथ ही यह कहना गलत भी नहीं होगा कि यह लड़की गांव की ही रहने वाली हैं क्योंकि वह खेतों के बीच में आराम से डांस कर रही हैं. आसपास में कुछ महिलाएं दिख रही हैं जो खेत में काम कर रही हैं. साथ ही साथ इस वीडियो को देखककर यह भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के किसी गांव की है.
इस वीडियो में लड़की के आसपास गन्ने के खेत के साथ- साथ सरसों के खेत दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि लड़की खेतों के बीचों बीच बने सड़क पर दौड़कर आती है और गन्ने और सरसों के खेत के बीच डांस करने लगती है. लड़की का शक्ल वीडियो में सही से दिखाई नहीं दे रहा है लेकिन उन्होंने पूरी तरह से मदर इंडिया के गाने की कॉपी किया है और ठीक उसी तरह लहंगा पहनकर डांस कर रही हैं.