रामायणम् में नजर आएंगे विक्रांत मैसी ? एक्टर ने फिल्म की पहली झलक रिलीज होने के बाद बताया सच

रामायणम् के अलावा विक्रांत मैसी का नाम और भी बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ जोड़ा जा रहा था. अब एक्टर ने इन सभी पर बात की और बताया कि आखिर सच क्या है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रामायणम् में नजर आएंगे विक्रांत मैसी!
नई दिल्ली:

फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट' के बाद विक्रांत मैसी तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने कहा कि वह कुछ वक्त के लिए फिल्मों से ब्रेक ले रहे हैं. इस पर लोगों ने मान लिया कि वह फिल्मों से हमेशा के लिए दूर हो रहे हैं. लेकिन बाद में उन्होंने साफ किया कि यह बस कुछ महीनों का छोटा सा ब्रेक था ताकि वह थोड़ा आराम कर सकें और फिर नई ऊर्जा से काम शुरू करें. अब करीब छह महीने के इस ब्रेक के बाद वह अपनी नई फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां' का प्रचार कर रहे हैं.

इस फिल्म में उनके साथ शनाया कपूर भी हैं जो इसी फिल्म से अपना फिल्मी करियर शुरू कर रही हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान विक्रांत और शनाया से एनडीटीवी ने बात की. बातचीत में कई सवाल हुए, लेकिन सबसे दिलचस्प सवाल उनकी आने वाली फिल्मों को लेकर था. दरअसल हाल ही में यह खबरें तेज थीं कि विक्रांत श्री श्री रविशंकर की बायोपिक करने वाले हैं. इस पर उन्होंने कहा, “हां मैं इस फिल्म में काम कर रहा हूं.”

उन्होंने बताया कि यह फिल्म श्री श्री रविशंकर की जिंदगी के उस हिस्से पर आधारित है जब उन्होंने कोलंबिया में शांति लाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने कहा, “ये वही समय था जब श्री श्री रविशंकर ने कोलंबिया की सरकार और एफएआरसी (क्रांतिकारी सशस्त्र बल) के बीच कई सालों से चल रहे झगड़े को खत्म करने में मदद की. उन्होंने बातचीत करवाई, सुलह कराई और अहिंसा का रास्ता अपनाने के लिए समझाया.”

इधर विक्रांत का नाम कई और फिल्मों से भी जोड़ा जा रहा था लेकिन उन्होंने साफ कहा कि ये सब गलत खबरें हैं. फिल्म इंडस्ट्री में ‘रामायण' और ‘डॉन 3' में उनके काम करने की बातें हो रही थीं जिन पर उन्होंने कहा, “नहीं, ऐसा कुछ नहीं है,” और इस तरह इन अफवाहों पर पूरी तरह रोक लगा दी.
 

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor Parliament Debate: Day 1 पर सरकार से लेकर विपक्ष ने क्या कुछ कहा? | Rajnath Singh