17 दिन में बॉक्स ऑफिस पर हांफ गई थी विक्रांत मेसी की ये फिल्म, प्रमोशन खूब हुआ लेकिन फिर भी हुई पस्त

विक्रांत मेसी के रिटायरमेंट की खबर ने सभी को चौंका कर रख दिया. ऐसे में हमने सोचा कि उनकी रिपोर्ट कार्ड चेक की जाए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
विक्रांत मेसी एक्टिंग से ले रहे ब्रेक
Social Media
नई दिल्ली:

विक्रांत मैसी ने सोमवार (2 दिसंबर) की सुबह अपने फैन्स को चौंका दिया जब उन्होंने 37 साल की उम्र में एक्टिंग छोड़ने की अनाउंसमेंट की. कुछ इंटरनेट यूजर्स ने उनकी लेटेस्ट फिल्म धीरज सरना की क्राइम थ्रिलर द साबरमती रिपोर्ट की नेगेटिव परफॉर्मेंस को उनके एक कदम पीछे हटने के फैसले के लिए जिम्मेदार ठहराया. गुजरात में 2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड पर बनी द साबरमती रिपोर्ट अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है. सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने अपने 17 दिनों की परफॉर्मेंस में अब तक डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर ₹28.25 करोड़ की कमाई की है. 

पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होने पर यह विक्रांत के सोलो लीड करियर की सबसे बड़ी ओपनर भी बन गई. हालांकि जल्द ही इसकी तुलना पिछले साल की विक्रांत की हिट फिल्म विधु विनोद चोपड़ा की 12वीं फेल से होने लगी. क्योंकि इसके डेली नंबर में उस रेट से बढ़त नहीं देखी गई.

12वीं फेल भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 56.38 करोड़ रुपये कमाकर स्लीपर हिट साबित हुई. यूपीएससी उम्मीदवार की असल जिंदगी की कहानी पर आधारित इसे विधु विनोद चोपड़ा फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था. सिनेमाघरों में रिलीज होने के कई हफ्ते बाद डिज्नी+ हॉटस्टार पर अपने डिजिटल प्रीमियर के बाद भी 12वीं फेल ने दर्शकों को सिनेमाघरों की तरफ बनाए रखा. यह पिछले साल भारत के सिनेमाघरों में 14 हफ्ते तक चली. 12वीं फेल और द साबरमती रिपोर्ट के बीच विक्रांत की एक और रिलीज हुई - आदित्य निंबालकर की क्राइम थ्रिलर सेक्शन 36 लेकिन यह सीधे नेटफ्लिक्स इंडिया पर रिलीज हुई.

विक्रांत ने रिटायरमेंट अनाउंस किया

विक्रांत ने सोमवार (2 दिसंबर) की सुबह अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नोट शेयर किया. इसमें लिखा था, "पिछले कुछ साल और उसके बाद का समय शानदार रहा है. मैं आप सभी को आपके सपोर्ट के लिए धन्यवाद देता हूं. लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मुझे एहसास होता है कि अब समय आ गया है कि मैं खुद को फिर से संभालूं और घर वापस जाऊं. एक पति, पिता और बेटे के तौर पर और एक एक्टर के तौर पर भी." नोट में लिखा था, "तो 2025 में हम आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे. जब तक समय सही न हो जाए. पिछली 2 फिल्में और कई सालों की यादें. फिर से शुक्रिया. हर चीज के लिए और बीच में जो कुछ भी हुआ उसके लिए." विक्रांत अगली बार यार जिगरी और आंखों की गुस्ताखियां में नजर आएंगे.

Featured Video Of The Day
Azam Khan-Akhilesh Yadav Meeting: 23 महीने बाद आजम खान-अखिलेश यादव की मुलाकात, क्यों खास?