रिटायरमेंट अनाउंस करते ही काम पर लौटे विक्रांत मेसी, लोग बोले- करना क्या चाहते हो?

विक्रांत मेसी ने 2 दिसंबर को कहा कि वो कुछ एक्टिंग से ब्रेक ले रहे हैं और अनाउंसमेंट के दो दिन बाद काम पर लौट गए. ये देखकर फैन्स कनफ्यूज हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विक्रांत मेसी ने शुरू किय काम
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने हाल ही में अपने फैन्स को चौंका दिया जब उन्होंने एक्टिंग से एक लंबा ब्रेक लेने की अनाउंसमेंट की. कई लोग सोच रहे थे कि क्या वह रिटायरमेंट के बारे में सोच रहे हैं. हालांकि विक्रांत ने काम फिर से शुरू कर दिया है और फिलहाल देहरादून में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. विक्रांत को हाल ही में देहरादून में देखा गया जहां वह शनाया कपूर के साथ अपनी आने वाली फिल्म आंखों की गुस्ताखियां की शूटिंग कर रहे हैं. विक्रांत ब्रेक अनाउंस करने के तुरंत बाद यहां आए हैं. इसने उनके फैन्स को खुश तो किया है लेकिन साथ साथ ही कनफ्यूज भी कर दिया है.

जब टीम ने देहरादून में शूटिंग शुरू की तो विक्रांत को काले रंग की पफर जैकेट पहने देखा गया. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनकी मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. वीडियो में वे राजनेता का स्वागत करते हुए दिखाई दिए. वे हाथ मिलाते और बातें करते देखे गए. इस बीच शनाया को डेनिम पैंट के साथ स्वेटर पहने देखा गया.

आंखों की गुस्ताखियां रोमांस और भूत-प्रेत पर एक पैरलल पॉइंट ऑफ व्यू पेश करेगी. फिलहाल इस प्रोजेक्ट की कहानी को सीक्रेट रखा गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को डायरेक्ट संतोष सिंह कर रहे हैं और इसे प्रोड्यूस मानसी और वरुण बागला कर रहे हैं. इसे निरंजन अयंगर और मानसी बागला ने लिखा है. म्यूजिक विशाल मिश्रा ने तैयार किया है.

विक्रांत ने बनाई ब्रेक लेने की प्लानिंग

सोमवार (2 दिसंबर) को विक्रांत ने इंस्टाग्राम पर 2025 के बाद एक्टिंग से ब्रेक लेने की अनाउंसमेंट की. "पिछले कुछ साल और उसके बाद का समय शानदार रहा है. मैं आप सभी को आपके सपोर्ट के लिए धन्यवाद देता हूं. लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मुझे एहसास होता है कि यह समय फिर से अपने आपको संभालने और घर वापस जाने का है. एक पति, पिता और बेटे के तौर पर और एक एक्टर के तौर पर भी." 

Featured Video Of The Day
Kurnool Bus Fire: क्यों आग का गोला बन रहीं AC बस? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon