2023 में दी करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, अब 37 साल की उम्र में रिटायरमेंट का किया ऐलान, देखें विक्रांत मेसी का शॉकिंग पोस्ट

Vikrant Massey Retirement From Acting: 12वीं फेल एक्टर विक्रांत मेसी ने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट से फैंस को चौंका दिया है, जिसमें वह रिटायरमेंट की बात करते हुए दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Vikrant Massey Retirement From Acting: विक्रांत मेसी ने किया रिटायरमेंट का ऐलान!
नई दिल्ली:

Vikrant Massey Retirement From Acting At Age of 37: 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है 12वीं फेल, जिसने विक्रांत मेसी को सुपरस्टार बना दिया. लेकिन अब 37 साल के एक्टर ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में रिटायरमेंट की खबर से सबको चौंका दिया है. सेक्टर 36 और हसीन दिलरूबा जैसी हिट फिल्में देने वाले एक्टर विक्रांत ने सोमवार सुबह 2 दिसंबर को अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में एक्टिंग करियर से रिटायरमेंट लेने की जानकारी देकर हैरान कर दिया है. वहीं पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स का रिएक्शन आना शुरू हो गया है, जिसके चलते पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

रेड हार्ट और हाथ जोड़ने वाली इमोजी के कैप्शन के साथ एक पोस्ट विक्रांत मेसी ने शेयर किया, जिसमें लिखा है, "पिछले कुछ साल और उसके बाद का समय अद्भुत रहा है. मैं आप सभी को आपके अमिट समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मुझे एहसास होता है कि अब समय आ गया है कि मैं खुद को संभालूं और घर वापस लौट जाऊं. एक पति, पिता और बेटे के तौर पर. और एक अभिनेता के तौर पर भी."

इस पोस्ट पर ईशा गुप्ता ने विक्रांत लिखते हुए ढेर सारी रेड हार्ट इमोजी शेयर की. वहीं एक्ट्रेस सिमी चहल ने हार्ट इमोजी के साथ रिएक्शन दिया है. वहीं फैंस ने लिखा, क्या? इसका क्या मतलब है. एक यूजर ने लिखा, उम्मीद है कि यह सच नहीं होगा. 

खबरों की मानें तो विक्रांत इन दिनों दो फिल्मों यार जिगरी और आंखों की गुस्ताखियां पर काम कर रहे हैं. वहीं अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में एक्टर ने लिखा, "तो 2025 में हम एक दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे. जब तक समय सही न हो. आने वाली 2 फिल्में और कई सालों की यादें. फिर से शुक्रिया. हर चीज के लिए और बीच में जो कुछ भी हुआ उसके लिए." विक्रांत ने अपने फैंस को लिखे नोट को 'हमेशा ऋृणि' कहकर खत्म किया. हालांकि पोस्ट देखकर लग रहा है कि यह रिटारमेंट कुछ समय के लिए है और उम्मीद है कि वह अपने नए प्रोजेक्ट्स के साथ जल्द लौटेंगे. 

Featured Video Of The Day
UP Politics: अखिलेश ने मानी शर्त, दूरियां होंगी कम? | Azam Khan-Akhilesh Yadav Meeting | SP