विक्रम वेधा के टीजर में ऋतिक का जलवा, जाने हिंदी वेधा और तमिल वेधा में कौन बेस्ट

Vikram Vedha Teaser Review: जानें कैसी है हिंदी विक्रम वेधा का टीजर, क्या असल में वेधा बन पाए हैं ऋतिक रोशन या नही.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Vikram Vedha Teaser Review: जानें हिंदी और तमिल वेधा का अंतर
नई दिल्ली:

विजय सेतुपती और आर. माधवन की फिल्म 'विक्रम वेधा' 2017 में तमिल में रिलीज हुई थी. फिल्म कहानी कहने के अनोखे स्टाइल और विक्रम-वेताल की कहानी को मॉडर्न ट्विस्ट देने की वजह से सुर्खियों में रही. फिल्म की यूएसपी इसका विक्रम तो था ही, लेकिन फिल्म की जान बना वेधा यानी विजय सेतुपती. 'विक्रम वेधा' को पुष्कर-गायत्री ने डायरेक्ट किया था. इस तरह विजय सेतुपती का यह किरदार उनके करियर का मील का पत्थर बन गया. लेकिन अब यह 'विक्रम वेधा' हिंदी में भी आ रही है. इसको भी गायत्री-पुष्कर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में ऋतिक रोशन ने विजय सेतुपती वाले किरदार को निभाने का बीड़ा उठाया है और वह वेधा बने हैं. जबकि पुलिस अफसर का किरदार सैफ अली खान निभाएंगे. अगर टीजर की बात करें तो यह एवरेज है और इसमें डायलॉग से लेकर कोई सीन ऐसा नहीं है यो याद रहे. फिर इसमें सैफ अली खान की अनदेखी नजर आती है क्योंकि ओरिजिनल फिल्म में यह विक्रम और वेधा की कहानी है, सिर्फ वेधा की नहीं.

'विक्रम वेधा' के हिंदी संस्करण की पहली झलक से परदा उठा गया है. लेकिन कहा जाता है कि वही कलाकार दर्शकों को लंबे समय तक याद रहता है जो किरदार में उतर जाता है. इस टीजर में ऋतिक रोशन कमाल-धमाल लग रहे हैं, लेकिन उनमें वेधा नजर नहीं आता है. वो वेधा जिसमें विजय सेतुपती ने परदे जिंदा कर दिया था. वैसे पिक्चर अभी बाकी है, लेकिन कहते हैं न पूत के पांव पालने में दिख जाते हैं तो उस तरह फिल्म की झलक सामने आ चुकी है और ऋतिक के किरदार के बारे में भी अंदाज लग जाता है. 

फिर विजय सेतुपती का एक्टिंग स्टाइल एकदम अलग है. अगर वेधा की बात करें तो उस किरदार में उनके चेहरे पर एक्सप्रेशन बहुत ही माइल्ड रहते हैं और उनकी आंखें काफी कुछ कह जाता हैं. 'विक्रम वेधा' में ऋतिक रोशन के फेशियल एक्सप्रेशंस काफी लाउड हैं. तमिल वेधा जहां काफी कूल नजर आता है, वहीं हिंदी वेधा काफी हाइपर दिख रहा है. 

Advertisement

तमिल वेधा की बात करें तो इस किरदार में एक मैच्योरिटी नजर आती है. किरदार को इस तरह गढ़ा गया है कि लगता है कि उसकी थोड़ी उम्र हो चुकी है लेकिन वह दिमाग से शातिर है. हिंदी का वेधा जो टीजर में नजर आता है, वह चेहरे से कुछ अजीब ही हाव-भाव दे रहा है. ऋतिक रोशन का गेटअप बहुत ही अजीब है. दाढ़ी और सिर के बाल बहुत ही बेतरतीब लग रहे हैं. किरदार पर जम भी नहीं रहे हैं. जिस तरह का क्रिमिनल तमिल वेधा था, हिंदी का वेधा उसके एकदम उलट है. बाकी पिक्चर का इंतजार तो रहेगा ही.

Advertisement

VIDEO: ऋतिक रोशन जुहू में PVR के बाहर नजर आए

Featured Video Of The Day
23 साल बाद Doordarshan पर खबर पढ़ने का कैसा रहा अनुभव Anchor Shammi Narang ने NDTV को बताया