Vikram Vedha Teaser: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की ‘विक्रम वेधा’ का टीजर रिलीज, एक्शन की भरपूर डोज

Vikram Vedha Teaser: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर विक्रम वेधा का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का टीजर एक्शन से भरपूर है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Vikram Vedha Teaser: ऋतिक और सैफ की विक्रम वेधा का टीजर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

Vikram Vedha Teaser: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर विक्रम वेधा का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का टीजर एक्शन से भरपूर है. फिल्म का 1 मिनट 46 सेकंड लंबा विजुअल टीजर विक्रम वेधा की दुनिया को अच्छी तरह से दर्शाता है. टीजर की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है. अभिनेता ऋतिक रोशन और सैफ अली खान फिल्म में लीड रोल में हैं जबकि फिल्म पुष्कर-गायत्री ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.

बता दें कि विक्रम वेधा पुष्कर-गायत्री द्वारा लिखित और निर्देशित एक एक्शन-थ्रिलर है. विक्रम वेधा की कहानी ट्विस्ट और टर्न से भरी है, क्योंकि एक सख्त पुलिस वाला विक्रम (सैफ अली खान) एक खतरनाक गैंगस्टर वेधा (ऋतिक रोशन) को ट्रैक करने और उसका पीछा करने के लिए निकलता है. जो एक तरह से एक बिल्ली और चूहे को पड़कने जैसा लगता है, जहां वेधा-एक मास्टर स्टोरीटेलर विक्रम को कहानियों की एक सीरीज के माध्यम से परतों को वापस हटाने में मदद करता है जो सोची-समझी नैतिक अस्पष्टता की ओर ले जाता है.

Featured Video Of The Day
Premanand Ji Maharaj पर 'पाप धोने की मशीन' वाले Viral Statement पर Khesari Yadav ने क्या सफाई दी?