विक्रम भट्ट ने श्वेतांबरी सोनी संग बीते साल रचाई दूसरी शादी, सच निकला महेश भट्ट का अनुमान

विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) को लेकर खबर है कि उन्होंने दूसरी शादी रचा ली है. खबरों के मुताबिक उन्होंने श्वेतांबरी सोनी (Shwetambari Soni) संग शादी की है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
विक्रम भट्ट ने रचाई दूसरी शादी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) को लेकर खबर है कि उन्होंने दूसरी शादी रचा ली है. खबरों के मुताबिक उन्होंने श्वेतांबरी सोनी (Shwetambari Soni) संग शादी की है. बताया जा रहा है कि पिछले साल ही दोनों ने शादी रचाई थी, लेकिन इसे अब तक गुप्त रखा था. हालांकि, शादी की खबरों पर विक्रम भट्ट की तरफ से कोई ऑफिशियल मुहर नहीं लगाई गई है. विक्रम भट्ट ने कुछ घंटे पहले श्वेतांबरी सोनी के बर्थडे पर उनके साथ अपनी एक तस्वीर को भी शेयर किया है. विक्रम शादी की खबरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) की शादी की खबरों पर महेश भट्ट ने ईटाइम्स से कहा कि यह शादी लॉकडाउन 2020 के दौरान हुई थी. उन्होंने मुझे फोन किया था और कहा था, 'बॉस मेरी शादी हो रही है और शादी में आने वाले लोगों की संख्या सीमित है और साथ ही इस समय कोविड अधिक फैला हुआ है. मैं आप पर बोझ नहीं डालूंगा और आपको आने के लिए नहीं कहूंगा हम शादी को गुप्त रखने वाले हैं.' इस पर महेश भट्ट ने कहा, "विक्रम तुम एक बिल्ली की तरह अपनी आंखें बंद कर दूध पी रहे हो, यह सोचकर कि कोई नहीं देखेगा. यह सोशल मीडिया का दौर है. यह मान लेना कि तुम्हारी शादी लंबे समय तक छिपी नहीं रह सकती."

Advertisement

Advertisement

विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) की नाम पहले भी कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों से जुड़ चुका है. उन्होंने अदिति भट्ट संग पहली शादी रचाई थी. लेकिन साल 1988 में दोनों का तलाक हो गया था. बता दें कि विक्रम भट्ट ने इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी है. उन्होंने साल 1992 में फिल्म 'जानम' से बतौर निर्देशक डेब्यू किया था. विक्रम ने बाद में आवारा पागल दीवाना, स्पीड, मदहोश, फरेब, राज, राज 3, डेंजरस इश्क, फुटपाठठ और क्रिएचर 3डी जैसी फिल्में बनाईं.

Advertisement

यह भी देखें: तापसी पन्नू यूं बनीं 'रश्मि रॉकेट', डायरेक्टर और एक्टर समेत मूवी की टीम से बातचीत

Featured Video Of The Day
News Media को मिलेगा सही मुआवजा! Ashwini Vaishnaw ने कहा- खुद की जेब भरने में लगीं टेक कंपनियां