जिम और फिटनेस भूल सड़क पर लिट्टी चोखा खाते दिखे विक्की कौशल, लोग बोले - कैटरीना भाभी को भी खिला देते

वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल अपनी पीरियड एपिक छावा की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इसमें वह मराठा राजा, संभाजी महाराज का किरदार निभाते नजर आएंगे इसे लेखक शिवाजी सावंत की किताब से रूपांतरित किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विक्की कौशल सड़क पर लिट्टी चोखा खाते आए नजर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने शनिवार (8 फरवरी) को बिहारी डिश लिट्टी-चोखा का लुत्फ उठाते हुए देखा गया. उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की. छावा स्टार ने बिहार की राजधानी पटना में एक फूड स्टॉल के सामने खड़े होकर सिक्योरिटी गार्ड से घिरे हुए कुछ तस्वीरें शेयर कीं. विक्की सफेद कुर्ता-पायजामा और डार्क चश्मे में हमेशा की तरह ही अट्रैक्टिव लग रहे थे. पोस्ट के कैप्शन में हिंदी में लिखा था, "पटना आकर लिट्टी चोखा कैसे मिस कर जाएं??? छावा की रोमांचक खबर आ रही है!

जैसे ही पोस्ट शेयर की गई, इस पर कई लोगों ने कमेंट किए, जिसमें एक शख्स ने लिखा, "कैटरीना भाभी जी को भी खिला देते." दूसरे ने लिखा, "मेरा हीरो." एक ने कमेंट किया, "पटना, बिहार में आपका स्वागत है."

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल अपनी पीरियड एपिक छावा की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इसमें वह मराठा राजा, संभाजी महाराज का किरदार निभाते नजर आएंगे इसे लेखक शिवाजी सावंत की किताब से रूपांतरित किया गया है. विक्की कौशल के अलावा फिल्म में अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदाना भी लीड रोल्स में हैं. इसे लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट किया है इसका स्टोरीबोर्ड भी खुद उटेकर ने लिखा है. विक्की कौशल को आखिरी बार बैड में देखा गया था उनके पास संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर भी है. इस फिल्म में विक्की आलिया भट्ट और रणबूर के साथ नजर आएंगे. आलिया के साथ विक्की पहले राजी में काम कर चुके हैं. वहीं रणबीर के साथ उन्होंने संजू में काम किया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Seelampur Murder Case: Lady Don Zikra ने पूछताछ में बताई कुणाल की हत्या की वजह | Hamaara Bharat