कभी मरते दोस्त से शाहरुख खान ने किया था मदद का वादा, आज पत्नी बोली- जो नंबर दिया वो अब लगता ही नहीं है

लव स्टोरी की एक्ट्रेस विजेता पंडित आज फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं. पति आदेश श्रवास्तव के जाने के बाद अकेली पड़ चुकीं एक्ट्रेस ने अपने बेटे की मदद के लिए शाहरुख खान से अपील की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मशहूर सिंगर-कंपोजर की पत्नी ने शाहरुख खान से लगाई मदद की गुहार
Social Media
नई दिल्ली:

म्यूजिक डायरेक्टर आदेश श्रीवास्तव की 2015 में कैंसर से मृत्यु हो गई थी. लेहरन रेट्रो के साथ एक नए इंटरव्यू में उनकी पत्नी और एक्ट्रेस रहीं विजेता पंडित ने अपने बेटे अवितेश श्रीवास्तव के बारे में बात की जो एक सिंगर, म्यूजिक डायरेक्टर और एक्टर हैं. उन्होंने कहा कि उनके बेटे को फिल्म इंडस्ट्री से कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा था. विजेता ने अपने दिवंगत पति के 'अच्छे दोस्त' एक्टर शाहरुख खान से अपने बेटे के करियर को 'सपोर्ट' करने की अपील भी की. विजेता ने कहा, "वह (अवितेश) बहुत मेहनत करता है. उसने एकॉन और फ्रेंच मोंटाना समेत दूसरे आर्टिस्ट के साथ म्यूजिक रिकॉर्ड किया है. लेकिन दुर्भाग्य से मेरे बेटे को फिल्म इंडस्ट्री में सपोर्ट या डायरेक्शन नहीं मिल रही है. इंडस्ट्री के लोग जानते हैं कि आज आदेश नहीं हैं उन्हें मेरे बेटे की मदद करनी चाहिए.'

उन्होंने कहा,  आप यकीन नहीं करेंगे जब आदेश अस्पताल में था तब शाहरुख खान उससे मिलने आते थे. मरने से एक दिन पहले जब आदेश बोल भी नहीं पा रहा था तब उसने शाहरुख का हाथ पकड़ा था और हमारे बेटे की ओर इशारा करते हुए कहा था कि वह उसका ख्याल रखे. आज मैं शाहरुख से कॉन्टैक्ट नहीं कर पा रही हूं. मेरे बेटे को जो नंबर दिया गया था, वह काम नहीं कर रहा है. मैं शाहरुख को बस यह याद दिलाना चाहती हूं कि वह आदेश का अच्छा दोस्त था और इस समय हमें आपकी जरूरत है. मुझे अपने बेटे के लिए आपकी जरूरत है क्योंकि वह मेरा और हमारे परिवार का फ्यूचर हैं. मैं कमा नहीं रही हूं, मैं कुछ नहीं कर रही हूं."

'आदेश ने आपसे वादा करवाया था'

उन्होंने कहा, "शाहरुख खान अपने प्रोडक्शन बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत मेरे बेटे के साथ एक फिल्म बना सकते हैं. वह (अवितेश) बहुत अच्छा एक्टर है. वह सर एक फ्राइडे नाम की फिल्म कर रहे हैं जिसे ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा. वह बहुत मेहनत कर रहे हैं. मैं शाहरुख को याद दिलाना चाहती हूं कि यही समय है. आकर मेरे बेटे की मदद करें. उसे बस थोड़ी मदद की जरूरत है. शाहरुख बहुत प्यारे इंसान हैं. वह कैंसर के आखिरी स्टेज में आदेश को देखने दो बार आए. अब जब उन्होंने वादा किया है तो मैं उनसे अपने बेटे की मदद करने के लिए कहना चाहती हूं. उसे आपकी जरूरत है. उसके पास पिता नहीं हैं. आदेश ने आपसे वादा करवाया था इसलिए आपको कुछ करना होगा."

विजेता ने आगे कहा कि शाहरुख आज 'बड़े स्टार' हैं लेकिन उनके भाइयों म्यूजिक कंपोजर जोड़ी जतिन-ललित ने 'उनकी सक्सेस में बड़ा रोल निभाया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने राजू बन गया जेंटलमैन (1992), दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995) और कुछ कुछ होता है (1998) जैसी फिल्मों में उन्हें कई सुपरहिट गाने दिए. विजेता ने कहा कि शाहरुख को 'उनके परिवार के लिए कुछ करना चाहिए' क्योंकि उनके परिवार ने उनके करियर में बहुत योगदान दिया है.

Featured Video Of The Day
JNU में रावण दहन के दौरान ABVP और लेफ्ट छात्रों के बीच हंगामा और पथराव | Delhi | Breaking News