VIDEO: रैंप वॉक पर कुछ इस अंदाज में उतरे विजय वर्मा कि लोग बोले- वॉक करना था डांस नहीं

लेक्मे फैशन वीक में एक्टर विजय वर्मा का दूल्हे राजा लुक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं लोग उनके रैंप वॉक की चर्चा भी करते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रैंप वॉक पर कुछ इस अंदाज में चले विजय वर्मा
नई दिल्ली:

जाने जान एक्टर विजय वर्मा इन दिनों एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया संग अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं. इसी बीच लैक्मे फैशन वीक में वह अलग अंदाज में रैंप पर उतरे, जिसमें वह शेरवानी में किसी डैशिंग दूल्हे राजा से कम नहीं लग रहे थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मस्ती भरे अंदाजा में रैंप पर वॉक करते विजय वर्मा को देख फैंस कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. पैपराजी के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए वीडियो में गोल्डन और वाइट शेड की शेरवानी में डैशिंग विजय वर्मा काला चश्मा लगाए रैंप पर वॉक करते हुए दिख रहे हैं. उनके वीडियो को देख लोगों ने कमेंट करना शुरु कर दिया है. 

एक यूजर ने लिखा, उन्हें वॉक करना था डांस नहीं. दूसरे यूजर ने लिखा, मेहनत रंग लाती है. तीसरे यूजर ने लिखा. स्वैग पसंद आया. वहीं कई यूजर्स ने कमेंट में फायर और हार्ट इमोजी की भरमार कमेंट में कर दी है. 

बता दें, विजय वर्मा टेलेंटेड एक्टर्स की लिस्ट में गिने जाते हैं, जिन्हें पिंक , गली बॉय, बाघी 3, डार्लींग्स और मिर्जापुर और दहाड़ जैसी वेब सीरीज के लिए गिना जाता है. इसके अलावा वह साउथ की फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. वहीं लेटेस्ट वर्क की बात करें तो जाने जान और लस्ट स्टोरीज 2 में रोल के चलते वह सुर्खियों में हैं.  

Featured Video Of The Day
Ram Mandir Dhwajarohan में जाति पर क्यों गरमाई सियासत ? Syed Suhail