दहाड़ नहीं ये फिल्म देखकर डर गई थीं विजय वर्मा की मां, बोलीं - अब तुझसे शादी कौन करेगा?

विजय वर्मा की इस फिल्म ने जनता को जितना इंप्रेस किया...उनकी मां को उतना ही ज्यादा डराया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
विजय वर्मा जल्द लस्ट स्टोरी-2 में दिखेंगे
नई दिल्ली:

विजय वर्मा इस वक्त अपने काम की वजह से हर तरफ चर्चा में हैं. उनकी लेटेस्ट सीरीज दहाड़ से लेकर डार्लिंग्स तक हर परफॉर्मेंस लोगों के दिमाग में छप गई है. ऑडियंस तो उनके काम को बहुत सीरीयसली लेती है लेकिन घरवाले भी इस कदर असल मानते हैं कि एक फिल्म की वजह से तो विजय की मां को उनके फ्यूचर की टेंशन हो गई थी. आप सोच रहे होंगे कि कौनसी फिल्म थी जिसकी वजह से उनकी मां को आगे की चिंता हो गई? यह फिल्म थी नेटफ्लिक्स पर आई डार्लिंग्स. इस फिल्म में विजय, हमजा के रोल में थे. एक शराबी पति जो कि नशे में पत्नी के साथ मार-पिटाई और झगड़ा करता था.

क्विंट से खास बातचीत में विजय ने कहा कि डार्लिंग्स को लेकर उन्हें अलग-अलग तरह के रिएक्शन मिले. 'कुछ लोगों ने कहा कि हम हमजा से नफरत करते हैं तो कुछ लोगों को मेरी परफॉर्मेंस लाजवाब लगी...लेकिन सबसे मजेदार रिएक्शन मां का रहा. विजय ने कहा, मेरी मां ने फिल्म देखने के तुरंत बाद मुझे कॉल किया कहा मुझे चिंता हो रही है कि अब तुझसे शादी कौन करेगा? वो इतनी परेशान हो गईं कि मुझे उन्हें शांत करवाना पड़ा और तसल्ली देनी पड़ी कि ऐसा नहीं होगा...वैसे अंदर-अंदर मैं भी उम्मीद कर रहा था कि ऐसा ना हो.

'डार्लिंग्स' ने दो बार दिया विजय की मां को झटका

विजय वर्मा ने अपने घर पर एक दीवार अपनी तस्वीरों के लिए डेडिकेट की है. इस पर आलिया भट्ट और विजय की शादी की तस्वीर लगी तो विजय की मां परेशान हो गईं. विजय ने यह मजेदार किस्सा सुनाते हुए कहा, यह फिल्म की शूटिंग के दौरान इस्तेमाल हुई फोटोशॉप इमेज थी. जब मैंने इसे घर के लिए बनवाया तो मां  वाकई हैरान थीं. उन्होंने एक ही सवाल किया शादी कर ली तूने ? यह उनके लिए एक प्रैक्टिकल जोक था.

Featured Video Of The Day
Pakistan में कब तक बची रहेगी Asim Munir की कुर्सी, खुद PM Shehbaz Sharif ने कर दिया खुलासा