तमन्ना भाटिया से कब कर रहे हो शादी ? इस सवाल पर ये था विजय वर्मा का जवाब

विजय वर्मा से दिल्ली में एक इवेंट के दौरान तमन्ना भाटिया के साथ उनकी शादी की प्लानिंग को लेकर सवाल किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया
नई दिल्ली:

विजय वर्मा जो पिछले कुछ समय से तमन्ना भाटिया को डेट कर रहे हैं से हाल ही में पूछा गया कि क्या वह जल्द ही उनसे शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं? दिल्ली में साहित्य आजतक के साथ सेशन में उनसे ये सवाल किया गया था. इस पर बात करते हुए विजय ने कहा कि उन्होंने अभी तक अपनी मां को भी यह जवाब नहीं दिया है.

विजय से शादी को लेकर हुए सवाल

जब विजय से पूछा गया कि वह शादी कब करेंगे तो उन्होंने पहले मजाक में कहा कि कोई भी लड़की नहीं चाहती कि वह शादी करें. विजय ने कहा, "कोई लड़की नहीं चाहती कि मैं शादी करूं...पहली बात तो! ना तो इसका जवाब मैं मां को दे पाता हूं ना किसी और को".

विजय का सबसे अच्छा और मुश्किल समय

विजय ने कहा कि वह इस समय अपना सबसे अच्छा समय जी रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका सबसे मुश्किल समय वह था जब उन्होंने लंबे समय तक मॉनसून शूटआउट (2013) की थियेट्रिकल रिलीज का इंतजार किया था. उन्होंने कहा कि कान्स फिल्म फेस्टिवल में इसे मिली सराहना के बाद उन्हें उम्मीद थी कि इसकी रिलीज के बाद उनकी जिंदगी में काफी बदलाव आएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्हें खेल में वापस आने के लिए छोटे रोल करने पड़े.

बातचीत के दौरान विजय ने मिर्जापुर के बारे में भी बात की और खुलासा किया कि उन्होंने पंकज त्रिपाठी की नकल करने की कोशिश की और सही स्वर और उच्चारण पाने के लिए उनके कई वीडियो देखे. उन्होंने यह भी कहा कि अपने मुश्किल दौर में वह हमेशा उस समय को याद करते हैं जब नसीरुद्दीन शाह ने उनसे कहा था कि एक एक्टर के पास प्लान बी नहीं होना चाहिए.

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश