शाहरुख की जवान में 'मौत का सौदागर' बना साउथ का ये सुपरस्टार, किंग खान लिए आसान नहीं होगी ये टक्कर

'जवान' के एक शानदार नए पोस्टर में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने विजय सेतुपति को 'मौत के सौदागर' के रूप में पेश किया है, जो दो पावरहाउस कलाकारों के बीच एक धमाकेदार क्लैश का वादा करता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जवान से विजय सेतुपति का फर्स्ट लुक आउट
नई दिल्ली:

हाल ही में 'जवान' के नए पोस्टर की बढ़ती प्रत्याशा के बीच फिल्म के लीड एक्टर शाहरुख खान ने विलेन की एक झलक पेश कर लोगों के उत्साह को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है. जी हां, जवान के एक शानदार नए पोस्टर में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने विजय सेतुपति को 'मौत के सौदागर' के रूप में पेश किया है, जो दो पावरहाउस कलाकारों के बीच एक धमाकेदार क्लैश का वादा करता है.

इस फिल्म के एक्शन से भरपूर प्रीव्यू ने पहले ही नए स्टैंडर्ड सेट करते हुए दर्शकों को क्रेजी किया था और गतिशील विजय सेतुपति की एक झलक से प्रशंसकों को दीवाना करने में कोई कसर नही छोड़ी थी. अब नए पोस्टर में उन्हें खतरनाक और दमदार विलेन अवतार में पेश किया गया है, जिसने लोगों को शाहरुख खान और विजय सेतुपति के बीच होने वाले एपिक फेस ऑफ की प्रत्याशा को जबरदस्त तरीके से बढ़ा दिया है.

'जवान' में विजय सेतुपति के शामिल होने से फिल्म प्रेमियों में काफी उत्साह है. अपने सशक्त अभिनय और बहुमुखी प्रतिभा के लिए जाने जाने वाले विजय सेतुपति की उपस्थिति फिल्म में इंटेंसिटी की एक और परत जोड़ती है. ऐसे में 'मौत के सौदागर' के रूप में उनका बदलाव  रोंगटे खड़े कर देने वाले अनुभव का वादा करता है, जो 'जवान' को एक्शन और थ्रिलर के शौकीनों के लिए एक मस्ट वॉच फिल्म बनाता है।

हर आकर्षक पोस्टर रिलीज के साथ, 'जवान' को लेकर जोश बढ़ता ही जा रहा है. शाहरुख खान के बाल्ड लुक से लेकर नयनतारा के एक्शन अवतार तक, हर झलक ने इस एक्शन से भरपूर भव्यता की बखूबी झलक दी है. वहीं अब विजय सेतुपति के खतरनाक किरदार की झलक फिल्म की अपील को बढ़ाते हुए सस्पेंस का लेवल भी तेज करती है. बता दें, जवान रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है, जो एटली द्वारा निर्देशित, गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित हैं. यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी.

ये भी देखें: एक बार फिर दुल्हन बनीं आलिया और दूल्हा बने रणवीर सिंह

Featured Video Of The Day
SCO Summit 2025: चीन में सबसे ज्यादा पसंदीदा Bollywood Actor कौन? चीनी पत्रकार ने किया खुलासा