जब अवॉर्ड शो में जाने के लिए नहीं थे विजय सेतुपति के पास अच्छे कपड़े, इनवाइट मिलने पर बनाया था यह बहाना

विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ जल्द ही फिल्म मैरी क्रिसमस में नजर आने वाले हैं, यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसका डायरेक्शन श्रीराम राघवन ने किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जवान फेम एक्टर विजय सेतुपति ने शेयर किया ये किस्सा
नई दिल्ली:

कई बी टाउन सेलेब्स ऐसे हैं जो चकाचौंध से दूर रहते हैं और अवॉर्ड फंक्शंस या किसी इवेंट में जाना पसंद नहीं करते. इसमें खिलाड़ी कुमार और अजय देवगन तो हैं ही, साथ ही साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति भी अवॉर्ड फंक्शन और किसी भी इवेंट से दूरी बनाए रखते हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही वाकया बताने जा रहे हैं जिसमें विजय सेतुपति को अवार्ड फंक्शन में आने का इनविटेशन मिला लेकिन उन्होंने बहाना बनाकर टाल दिया. आखिर साउथ के सुपरस्टार में न्योता मिलने के बाद भी अवार्ड फंक्शन क्यों नहीं अटेंड किया इसकी वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप. यकीनन ठहाके लगाने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. 

हाल ही में अपनी फिल्म मैरी क्रिसमस के प्रमोशन के दौरान विजय सेतुपति ने अपना एक किस्सा साझा किया. उन्होंने बताया कि जब मेरे पास एक अवॉर्ड शो का इनविटेशन आया तो मैंने इसे मजेदार बहाना बनाकर मना कर दिया. विजय सेतुपति ने बताया कि उन्होंने कहा मैडम मैं नहीं आ सकता, मेरे पास कपड़े नहीं है. इस बीच कैटरीना की भी हंसी छूट गई और उन्होंने कहा कि किसी भी इनविटेशन को मना करने का ये बहुत सभ्य तरीका है.

इतना ही नहीं इस प्रमोशन इवेंट के दौरान विजय सेतुपति ने ये भी खुलासा किया कि वह किसी एक्टर के फैन नहीं है, उन्होंने कहा कि मैं किसी का फैन नहीं हूं, क्योंकि अगर ये हो गया तो आप सिर्फ उस एक्टर का काम देखेंगे, जो कि किसी भी एक्टर के लिए ठीक नहीं है.

Advertisement

विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ जल्द ही फिल्म मैरी क्रिसमस में नजर आने वाले हैं, यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसका डायरेक्शन श्रीराम राघवन ने किया है. ये मूवी तमिल भाषा में शूट की गई है, हालांकि इसे हिंदी में भी डब किया गया है. फिल्म 12 जनवरी, 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Budget 2025 से कैसे बढ़ेंगी नौकरियां? Niti Aayog के सदस्य Dr. Arvind Virmani से समझिए
Topics mentioned in this article