विजय माल्या का गोवा का किंगफिशर विला, जिसका अब मालिक है ये बॉलीवुड कपल, बदलकर नाम रखा किंग्स मैंशन

विजय माल्या का लग्जरी किंग फिशर विला जहां वह बड़ी बड़ी पार्टियां रखते थे. वह अब बॉलीवुड के कपल का है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Vijay Mallya Kingfisher Villa Owner: विजय माल्या के गोवा के विला का मालिक है ये बॉलीवुड कपल
नई दिल्ली:

विजय माल्या एक समय ऐसा था जब बिजनेस की दुनिया का जाना पहचाना नाम थे. वहीं हाल ही में वह चर्चा में तब आए जब आईपीएल की ट्रॉफी रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर को को मिली क्योंकि उन्होंने 2008 में यह टीम बनाई थी. वहीं सोशल मीडिया पर इस मौके पर उन्होंने टीम को बधाई देते हुए उनकी मेहनत की तारीफ की. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विजय माल्या किंगफिशर एयरलाइन्स के भी फाउंडर थे. जबकि उनका एक विला किंगफिशर भी थी, जिसे 2017 में नीलाम कर दिया गया था. वहीं फेमस बॉलीवुड कपल ने इसे खरीदा और इसका नाम बदलकर किंग मैंशन कर दिया था. 

विजय माल्या का गोवा स्थित लग्जरी हाउस. जहां वह अक्सर बड़ी बड़ी पार्टियां करते थे. वह बैंक द्वारा नीलामी में एक्टर सचिन जोशी ने खरीद लिया, वाइकिंग वेंचर्स के मालिक सचिन जोशी और उनकी एक्ट्रेस पत्नी उर्वशी शर्मा ने 2017 में 73.01 करोड़ रुपये में यह संपत्ति खरीदी थी. इससे पहले 12,350 वर्ग फीट में फैली यह आलीशान संपत्ति किंगफिशर एयरलाइंस की मूल कंपनी यूनाइटेड ब्रुअरीज होल्डिंग्स के पास थी.

सचिन जोशी ने पहली बार 2007 में इस हवेली का दौरा किया था और इसे बेहतरीन संपत्तियों में से एक माना था. वहीं इस संपत्ति को खरीदने के बाद उन्होंने इसका नाम किंग्स मैंशन रख दिया. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि सचिन जोशी एक बिजनेसमैन भी हैं और अल्कोहल के बिजनेस में हैं. उनके एक प्रोडक्ट का नाम किंग्स बीयर भी है, जिसका नाम उनके विला का नाम भी है. 

Advertisement

बता दें, सचिन जोशी, जेएमजे ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के मालिक जगदीश जोशी के बेटे हैं, जो पेशे से एक एक्टर भी हैं, जिन्होंने 2011 में फिल्म अजान से हिंदी फिल्म में डेब्यू किया था, उसके बाद मुंबई मिरर और जैकपॉट में भी वह नजर आए. इसके अलावा उन्होंने कई तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने आशिकी 2 के टॉलीवुड संस्करण नी जथागा नेनुंदली में आदित्य रॉय कपूर की भूमिका भी निभाई थी. एक एक्टर होने के अलावा, सचिन एक बिजनेस में भी एक्टिव हैं उन्होंने पूर्व अभिनेत्री उर्वशी शर्मा से शादी की है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: 243 Seats पर लड़ने की बात करके Chirag Paswan ने NDA को ही टेंशन दे दी है?