विजय देवरकोंडा की 'किंगडम' को सेंसर बोर्ड से मिली मंजूरी, पोस्ट शेयर कर लिखा- अब शुरू होगा एक्शन

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने डायरेक्टर गौतम तिन्नानुरी की एक्शन फिल्म 'किंगडम' को रिलीज के लिए यू/ए सर्टिफिकेट दे दिया है. इस फिल्म में लीड रोल में एक्टर विजय देवरकोंडा हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सेंसर बोर्ड ने पास की विजय देवरकोंडा की किंगडम
नई दिल्ली:

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने डायरेक्टर गौतम तिन्नानुरी की एक्शन फिल्म 'किंगडम' को रिलीज के लिए यू/ए सर्टिफिकेट दे दिया है. इस फिल्म में लीड रोल में एक्टर विजय देवरकोंडा हैं. बता दें कि यू/ए सर्टिफिकेट का मतलब है कि 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चे माता-पिता के साथ या उनके मार्गदर्शन के आधार पर फिल्म देख सकते हैं. इस फिल्म का निर्माण करने वाले प्रोडक्शन हाउसों में से एक, सितारा एंटरटेनमेंट्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स टाइमलाइन पर इसकी घोषणा की.

शनिवार को प्रोडक्शन हाउस ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, "बंदूकें तैयार हैं और गुस्सा असली है. फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट मिल गया है, अब पूरी ताकत से एक्शन शुरू होगा. आज से किंगडम के साथ धमाल शुरू हो रहा है." फिल्म 28 मार्च को रिलीज होनी थी, लेकिन बाद में इसे 30 मई के लिए स्थगित कर दिया गया. इसके बाद रिलीज की तारीख को आगे बढ़ाया गया और 4 जुलाई का दिन तय किया गया. इसके बाद फिर से रिलीज को टाल दिया गया और अब यह फिल्म 31 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

टीजर जारी होने के बाद से फैंस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. इसमें विजय देवरकोंडा का किरदार काफी ताकतवर दिखाया गया है, जिसे रोकना किसी के बस की बात नहीं है. इस फिल्म का टैगलाइन है- 'विश्वासघात के साये से, एक राजा का उदय होगा.' 

फिल्म को गौतम तिन्नानुरी ने लिखा और डायरेक्ट किया है. इस फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंद्र ने दिया है और एडिटिंग नवीन नूली ने की है. वहीं इसका निर्माण नागा वामसी एस और साई सौजन्या कर रहे हैं, जो कि सीथारा एंटरटेनमेंट्स और फॉर्च्यून फोर सिनेमाज के बैनर के तहत प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म श्रीकारा स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत है. फिल्म में कई हैरान करने वाले एक्शन सीन हैं. साथ ही खतरनाक स्टंट भी हैं, जिन्हें यानिक बेन, चेतन डी'सूजा, और रियल सैटिस के निर्देशन में शूट किया गया है.

Featured Video Of The Day
Bulldozer Action in Delhi: अतिक्रमण मुक्त होगी जामा मस्जिद? | Jama Masjid | Top News | Latest News