सोशल मीडिया पर विजय देवरकोंडा की फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का ये वीडियो वायरल, फैन्स बोले- 'लाइगर' से अच्छा ये एक सीन है

फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वंगा ने फिल्म के डिलीट किए हुए सीन का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो क्लिप पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फिल्म अर्जुन रेड्डी का ये सीन हुआ वायरल
नई दिल्ली:

हाल ही में सिनेमाघरों में विजय देवरकोंडा की मोस्ट अवेटेड फिल्म लाइगर रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों से ठीक-ठाक रिस्पांस मिल रहा है. हालांकि उम्मीद तो ये जताई जा रही थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाल मचाएगी. कुछ साल पहले विजय देवरकोंडा की फिल्म अर्जुन रेड्डी सुपरहिट साबित हुई थी. यह फिल्म 25 अगस्त 2017 में रिलीज हुई थी. ऐसे में फिल्म के 5 साल पूरे होने पर फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वंगा ने फिल्म के डिलीट किए हुए सीन का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो क्लिप पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

यह सीन केवल 2 मिनट 52 सेकंड का है. इस क्लिप में विजय देवरकोंडा और राहुल रामकृष्णा के कैरेक्टर अर्जुन और शिवा आपस में बात कर रहे हैं. यह सीन फिल्म में ठीक उस सीन के बाद आता है, जब प्रीति के पिता अपनी बेटी और अर्जुन को किस करते हुए देख लेते हैं. सीन में अर्जुन को कहते हुए देखा जा सकता है कि, "यह किस सेक्शुअल भी नहीं था लेकिन फिर भी लोगों को परेशानी है, जबकि शादीशुदा लोगों के किस करने पर किसी को परेशानी नहीं होती". इस मुद्दे पर शिवा अर्जुन को समझाते हुए नजर आता है. हालांकि यह सीन फिल्म में नहीं था. 

Featured Video Of The Day
Israel Gaza War: गाज़ा में इज़रायल के नए ऑपरेशन का मकसद क्या? | NDTV Duniya