विद्या बालन ने प्रतीक गांधी के साथ शेयर की फोटो, फैन्स बोले- ब्लॉकबस्टर

विद्या बालन और प्रतीक गांधी स्टारर इस फिल्म की शूटिंग को ऊटी की हसीन वादियों में अंजाम दिया गया है. हालांकि फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
विद्या बालन ने प्रतीक गांधी के साथ शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

अप्लॉज एंटरटेनमेंट और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट की हाल ही में अपनी अनटाइटल्ड रोमांटिक ड्रामा फिल्म की अनाउंसमेंट की थी. अब इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. विद्या बालन और प्रतीक गांधी स्टारर इस फिल्म की शूटिंग को ऊटी की हसीन वादियों में अंजाम दिया गया है. विद्या बालन ने अपने को-स्टार प्रतीक गांधी के साथ एक फोटो शेयर की है. यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस फोटो के साथ विद्या बालन ने लिखा है, 'और इस तरह, ऊटी में अद्भुत सर्दियों का जादू खत्म हो गया. जैसे ही हम अपने बिना शीर्षक वाली रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा की शूटिंग पूरी करेंगे, इन यादों को जीवन भर संजोए रखेंगे. सेंथिल और इलियाना को खूब मिस किया.'

सूत्रों की माने तो इस फिल्म के पूरे प्रोडक्शन के दौरान फिल्म की कास्ट ने खूब मजे किए हैं. विद्या बालन और प्रतीक गांधी की फिल्म की शूटिंग पूरी होने की खुशी में खींची गई इन तस्वीरों से उनके उत्साह का पता चलता है. इलियाना डिक्रूज और सेंथिल राममूर्ति, जो इस शानदार चौकड़ी का हिस्सा हैं, उन्होंने पिछले ही महीने मुंबई में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की थी. एड जीनियस शीर्ष गुहा ठाकुरता द्वारा निर्देशित, यह फिल्म मॉडर्न रिलेशनशिप पर एक प्रगतिशील फिल्म है. 
 

Advertisement

करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा कोरोना पॉजिटिव, करन जौहर की पार्टी में हुईं थीं शामिल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Budget 2025: Lucknow वाले बजट से खुश या नाखुश? | Income Tax Slab | Nirmala Sitaraman