विद्या बालन ने साड़ी में शेयर कीं खूबसूरत PHOTOS, कभी खुश तो कभी उदास नजर आईं बॉलीवुड की 'शेरनी'

विद्या ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे कभी खुश तो कभी दुखी दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
विद्या बालन ने शेयर की फोटोज
नई दिल्ली:

यूं सोचो तो लगता है कि विद्या जिस मुकाम पर हैं, वहां बेहद व्यस्त होंगी, लेकिन विद्या के पास भी वक्त गुजारने की मजबूरी है. मजबूरी भी ऐसी कि वे चाहें तो भी कहीं आ जा नहीं सकतीं. ये बेबसी खुद विद्या ने इंस्टाग्राम पर जाहिर की है. अपनी कुछ तस्वीरों के जरिए, जिसमें विद्या चुपचाप अकेले बैठी हैं और समय गुजारने की कवायद कर रही हैं. आखिर क्या है विद्या की बेबसी चलिए जानते हैं. विद्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर चार तस्वीरें पोस्ट की हैं. प्लेन ग्रीन साड़ी के साथ प्रिटेंड ब्लाउज में विद्या हमेशा की तरह एलिगेंट नजर आ रही हैं.

फोटो में आसपास देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे किसी कमरे में हैं. विद्या काउच पर आराम से बैठी हैं. उनके चेहरे पर मुस्कान भी सजी है, लेकिन अगली ही तस्वीर विद्या की तन्हाई का अहसास करवा देती है. इस फोटो में विद्या सिर झुका कर चुपचाप बैठी हैं और शायद टकटकी लगाए फर्श से ही बात करने की राह तक रही हैं. चौथी तस्वीर में भी विद्या काउच पर आराम से लेटी नजर आ रही हैं. उनकी किसी तस्वीर में मुस्कान है तो किसी में चेहरे पर उदासी छाई है. 

आखिर क्या वजह है कि विद्या को ये तन्हाई, ये अकेलापन झेलना पड़ रहा है. आखिर कौन है जो बॉलीवुड की इस शेरनी को यूं मजबूर कर सकता है. इसका जवाब जानना है तो आपको विद्या के कैप्शन पर गौर करना होगा, जिसमें खुद विद्या ने लिखा है कि जब आप पूरे तैयार हों लेकिन कहीं जा नहीं सकते क्योंकि आपका शूट पूरी तरह तैयार नहीं है. आगे लिखा है वैनिटी वैन डायरीज, जिससे ये तो समझा ही जा सकता है कि विद्या किसी शूटिंग पर हैं, लेकिन सेट रेडी न होने से उन्हें अपनी वैनिटी में ही वक्त गुजारना पड़ रहा है.

ये भी देखें: शमिता शेट्टी ने घर में किया डांस, बदल गया घर का माहौल

Featured Video Of The Day
BJP अध्यक्ष की रेस में सबसे आगे कौन हैं ये 6 नाम? | JP Nadda | Amit Shah | PM Modi | NDTV India