फ्लाइट में जब कार्तिक आर्यन को मिली विद्या बालन की हमशक्ल,फैंस भी देखकर हुए कंफ्यूज, बोले- सली अंजुलिका और मंजुलिका.

विद्या बालन ने भूल भुलैया 3 में आईकॉनिक रोल प्ले किया था. दोनों भाई-बहन बने थे, हाल ही में कार्तिक आर्यन का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिसमें वह विद्या बालन की हमशक्ल को उनसे वीडियो कॉल पर मिलवाते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Vidya Balan look alike : जब फ्लाइट में कार्तिक आर्यन को मिली विद्या बालन की हमशक्ल
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बॉलीवुड में एक ही शक्ल के सात लोग होने का दावा किया जाता है.
  • कार्तिक आर्यन ने विद्या बालन की हमशक्ल एयर होस्टेस से मिलवाया.
  • यह वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं.
  • यूजर्स ने एयर होस्टेस को विद्या बालन का जुड़वा बताया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

कहते हैं इस दुनिया में एक ही शक्ल के सात लोग होते हैं, जो हूबहू एक-दूसरे की तरह लगते हैं. इसी तरह से बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के कुछ हमशक्ल भी ऐसे हैं, जो उन्हीं की तरह दिखते हैं और हाइट पर्सनैलिटी, नाक-नक्श भी वैसे ही होते हैं. इसी तरह से बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की तरह दिखने वाली उनकी हमशक्ल भी एक एयर होस्टेस हैं, जिन्हें हाल ही में एक वीडियो के दौरान कार्तिक आर्यन ने सभी को मिलवाया. आइए आपको दिखाते हैं विद्या बालन की हमशक्ल का वीडियो.

जब विद्या बालन की हमशक्ल से मिलें कार्तिक आर्यन

इंस्टाग्राम पर bollywoodstreetsnap नाम से बने पेज पर कार्तिक आर्यन का एक वीडियो पोस्ट किया गया हैं. इसमें कार्तिक ने क्रोशिया जाते वक्त विद्या बालन के लिए वीडियो पोस्ट किया और उन्हें एयर होस्टेस विद्या से मिलवाया. वो कहते हैं विद्या हाय मैं कार्तिक आर्यन और कैमरे को रोटेट करते हैं, तो एयर होस्टेस कहती हैं हाय विद्या मैं विद्या. सोशल मीडिया पर विद्या बालन की हमशक्ल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं, हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं और यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं कि यह तो एकदम जुड़वा की तरह लग रही हैं. एक यूजर ने कमेंट किया की असली अंजुलिका और मंजुलिका.

Advertisement

कार्तिक और विद्या बालन की बॉन्डिंग

बता दें कि कार्तिक आर्यन और विद्या बालन ने साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया 3 में एक साथ काम किया था, जिसमें विद्या बालन कार्तिक आर्यन की सौतेली बहन बनी थीं. इस फिल्म में कार्तिक विद्या के अलावा तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित, राजपाल यादव जैसे कलाकार भी थे. फिल्म में विद्या बालन काफी स्लिम और फिट नजर आई थीं, माधुरी दीक्षित के साथ उनका गाना आमी जे तोमार खूब पसंद किया गया था. इसके अलावा विद्या 2024 में फिल्म दो और प्यार दो में भी नजर आ चुकी हैं. वहीं, कार्तिक आर्यन की बात की जाए तो वह श्रीलीला के साथ फिल्म आशिकी 3 की तैयारी में लगे हुए हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
BRICS Summit में PM Modi ने Pahalgam Attack की निंदा की, कही ये बात