- बॉलीवुड में एक ही शक्ल के सात लोग होने का दावा किया जाता है.
- कार्तिक आर्यन ने विद्या बालन की हमशक्ल एयर होस्टेस से मिलवाया.
- यह वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं.
- यूजर्स ने एयर होस्टेस को विद्या बालन का जुड़वा बताया है.
कहते हैं इस दुनिया में एक ही शक्ल के सात लोग होते हैं, जो हूबहू एक-दूसरे की तरह लगते हैं. इसी तरह से बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के कुछ हमशक्ल भी ऐसे हैं, जो उन्हीं की तरह दिखते हैं और हाइट पर्सनैलिटी, नाक-नक्श भी वैसे ही होते हैं. इसी तरह से बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की तरह दिखने वाली उनकी हमशक्ल भी एक एयर होस्टेस हैं, जिन्हें हाल ही में एक वीडियो के दौरान कार्तिक आर्यन ने सभी को मिलवाया. आइए आपको दिखाते हैं विद्या बालन की हमशक्ल का वीडियो.
जब विद्या बालन की हमशक्ल से मिलें कार्तिक आर्यन
इंस्टाग्राम पर bollywoodstreetsnap नाम से बने पेज पर कार्तिक आर्यन का एक वीडियो पोस्ट किया गया हैं. इसमें कार्तिक ने क्रोशिया जाते वक्त विद्या बालन के लिए वीडियो पोस्ट किया और उन्हें एयर होस्टेस विद्या से मिलवाया. वो कहते हैं विद्या हाय मैं कार्तिक आर्यन और कैमरे को रोटेट करते हैं, तो एयर होस्टेस कहती हैं हाय विद्या मैं विद्या. सोशल मीडिया पर विद्या बालन की हमशक्ल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं, हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं और यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं कि यह तो एकदम जुड़वा की तरह लग रही हैं. एक यूजर ने कमेंट किया की असली अंजुलिका और मंजुलिका.
कार्तिक और विद्या बालन की बॉन्डिंग
बता दें कि कार्तिक आर्यन और विद्या बालन ने साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया 3 में एक साथ काम किया था, जिसमें विद्या बालन कार्तिक आर्यन की सौतेली बहन बनी थीं. इस फिल्म में कार्तिक विद्या के अलावा तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित, राजपाल यादव जैसे कलाकार भी थे. फिल्म में विद्या बालन काफी स्लिम और फिट नजर आई थीं, माधुरी दीक्षित के साथ उनका गाना आमी जे तोमार खूब पसंद किया गया था. इसके अलावा विद्या 2024 में फिल्म दो और प्यार दो में भी नजर आ चुकी हैं. वहीं, कार्तिक आर्यन की बात की जाए तो वह श्रीलीला के साथ फिल्म आशिकी 3 की तैयारी में लगे हुए हैं.