अमिताभ बच्चन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की इस सस्पेंस मूवी के सामने विद्या बालन की कहानी भी है फेल, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह हुई फ्लॉप

अमिताभ बच्चन, विद्या बालन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक फिल्म आई थी, जिसमें कमाल का सस्पेंस था. लेकिन फिल्म शानदार रेटिंग के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी की इबारत नहीं लिख सकी. जानते हैं इसका नाम?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमिताभ बच्चन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म रही थी फ्लॉप
नई दिल्ली:

विद्या बालन की मूवीज की बात हो या फिर ऐसी फिल्मों की बात हो जो सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर हों तो 'कहानी' की बात जरूर होती है. सिर्फ कहानी ही नहीं कहानी 2 भी बेहद दिलचस्प और थ्रिलिंग स्टोरी वाली मूवी है. लेकिन एक और फिल्म है जिसे देखकर विद्या बालन की ये फिल्म भी आप भूल जाएंगे. ये बात अलग है कि  ट्विस्ट एंड टर्न से भरपूर इस मूवी में भी विद्या बालन ही हैं. उनके अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन और नवाजुद्दीन सिद्दकी भी हैं. हालांकि ये फिल्म उतनी हिट नहीं हुई और न ही इतनी पहचान बना सकी कि विद्या बालन की मूवी को टक्कर दे सके.

ये है फिल्म का नाम

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो फिल्म है तीन. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे. फिल्म की कहानी इतनी उम्दा है कि इसे आईएमडीबी पर 7.2 की रेटिंग मिली है. वैसे ये फिल्म 34 करोड़ रु. में बनी. लेकिन कमाई के मामले में अपनी लागत भी नहीं निकाल सकी. फिल्म ने केवल 32 करोड़ रु. ही कमाए. फिल्म को कहानी मूवी जैसी सफलता तो नहीं मिली. लेकिन इसकी कहानी बहुत पसंद की गई. फिल्म की कहानी कोलकाता के बैकड्रॉप में ही तय की गई है. खास बात ये भी है कि फिल्म के लिए विक्टोरियन दौर में बनी बिल्डिंग राइटर्स के दरवाजे भी खोले गए. इसके अलावा कोलकाता के हिस्टोरिक चर्च सेंट पॉल कैथेड्रल में भी तीन फिल्म की शूटिंग  हुई थी.

बदला और इंवेस्टिगेशन की कहानी

फिल्म की कहानी सस्पेंस और थ्रिलर के साथ साथ बदले की भी कहानी है. जिसमें विद्या बालन बनी हैं एक पुलिस इंस्पेक्टर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी बने हैं उनके असिस्टेंट. अमिताभ बच्चन ने जॉन बिस्वास का किरदार अदा किया है. 70 साल का उनका किरदार ऐसे शख्स का किरदार है जो उन लोगों को ढूंढ रहा है जिसने उनकी पोती को किडनैप किया और फिर कत्ल कर दिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Auto Show: नई Skoda Kodiaq की पहली ड्राइव, Citroen Basalt Dark Edition का फर्स्ट लुक | Auto