विद्या बालन से पूछा- क्या आपका पेट Flat है? एक्ट्रेस ने जवाब से बंद कर दी बोलती, लोग बोले- आप बेस्ट हो 

बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन अपने अलग अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सोशल मीडिया में भी विद्या बालन अपने फैन्स के साथ ऐसी-ऐसी चीजें शेयर करती रहती हैं, जिन्हें देखकर उन्हें फैंस भी दंग रह जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
विद्या बालन का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन अपने अलग अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सोशल मीडिया में भी विद्या बालन अपने फैन्स के साथ ऐसी-ऐसी चीजें शेयर करती रहती हैं, जिन्हें देखकर उन्हें फैंस भी दंग रह जाते हैं. विद्या बालन ने एक बार फिर से सोशल मीडिया में अपना एक बड़ा ही दिलचस्प वीडियो शेयर किया है, जिसके जरिए एक बार फिर से उन्होंने अपने फैंस को न केवल हंसने को मजबूर कर दिया है, बल्कि उन्हें हैरानी में भी डाल दिया है. इस वीडियो में विद्या बालन अपने पेट को लेकर बात कर रही हैं.

विद्या बालन ने इंस्टाग्राम अकाउंट से जो वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में उनके सामने एक प्लेट रखा हुआ है और उन्होंने केक को अपने हाथ में लिया हुआ है. जैसे ही विद्या बालन इस केक को खाने के लिए उठाती हैं, वैसे ही ऑडियो शुरू होता है और एक आवाज सुनने को मिलती है कि क्या आपका पेट फ्लैट (FLAT) है? इसका जवाब देते हुए विद्या बालन कहती हैं- जी हां, लेकिन L साइलेंट है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है- "कोई पूछ रहा यदि...". विद्या बालन के वीडियो को फैंस कितना पसंद करते हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वीडियो पोस्ट करने के एक दिन के अंदर ही इसे 10 लाख से ज्यादा व्यूज और एक लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

Advertisement

विद्या बालन द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो पर फैन्स और सेलेब्स तरह-तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने हंसने वाली इमोजी कमेंट में पोस्ट की है. उनके कई फैंस ने उनकी लिप सिंकिंग की तारीफ की है. अभिनेता संजय कपूर ने लिखा है- हा हा हा, जबरदस्त. वहीं, एक फैन ने लिखा है- हा हा हा, आप सबसे अच्छी हैं विद्या मैम. उसी तरह से एक यूजर ने पूछा है कि आप किस तरह का केक खाती हैं विद्या.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: 'BJP किसी को भी Ticket दे, Okhla में खिलेगा 'कमल'- Dheer Singh Bidhuri