विद्या बालन
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पूरी शिद्दत से निभाती हैं रोल
किरदार में उतरने के लिए रखती हैं खास पहचान
बोल्ड रोल भी कर रखे हैं विद्या बालन ने
यह भी पढ़ेंः विद्या बालन के सामने लोकल ट्रेन में लड़के ने की ऐसी हरकत कि रह गईं दंग और...
विद्या बालन ने कहा, “अरशद बहुत ही अच्छे हैं लेकिन इमरान हाशमी सीन से पहले ऊटपटांग बात करने लगते हैं. ‘घनचक्कर’ के सेट पर, वे मुझसे कहते रहे कि इस सीन के बाद सिद्धार्थ क्या कहेंगे? तुम्हें लगता है यह मेरा आखिरी चेक होगा? मैंने पूछा क्यों तो उसका जवाब था कि ऐसा इस सीन को देखने के बाद हो सकता है.” इमरान हाशमी के साथ विद्या बालन की ‘घनचक्कर’ बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी हासिल नहीं कर सकी थी, लेकिन फिल्म में विद्या बालन ने पंजाबी हाउस वाइफ का रोल मारक अंदाज में किया था.
Video: बॉलीवुड की धांसू अदाकारा विद्या बालन से खास मुलाकात
विद्या बालन ने सबसे बोल्ड जवाब तब दिया जब नेहा धूपिया ने उनसे लड़कियों को किसिंग करने के बारे में पूछा. विद्या का जवाब था, “हां, क्यों नहीं? बेशक मैं ऐसी नहीं हूं लेकिन अगर रोल की डिमांड होगी तो मैं करूंगी. अगर पेनेलोप क्रूज या सलमा हायेक या एम्मा स्टोन हों तो बिल्कुल करना चाहूंगी.” बेशक यह उनका अपने काम के प्रति डिवोशन ही है कि उन्होंने ‘पा’ जैसा चैलेंजिंग रोल किया था और ‘कहानी’ में एक प्रेग्नेंट लेडी का शानदार अभिनय किया था. बॉलीवुड में शीरो का कॉन्सेप्ट देने का श्रेय भी उन्हीं को जाता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: 9 Terror Camps तबाह, 100 आतंकी ढेर, Operation Sindoor पर DGMO बोले